भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री खमरिया में अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। यह फैसला म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय में हुई बैठक में लिया गया, जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए छुट्टियां रद्द की गई हैं। फैक्ट्री को इस वित्तीय वर्ष में एक बड़ा उत्पादन लक्ष्य मिला है, लेकिन अप्रैल में अपेक्षित उत्पादन दर तक नहीं पहुंचने के कारण मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि छुट्टियां रद्द कर पर्याप्त जनशक्ति के साथ गोला-बारूद बनाया जाए।
आयुध निर्माणी फैक्ट्री की भूमिका
जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद समेत अन्य घातक हथियारों का उत्पादन करती है। इस फैक्ट्री ने कारगिल युद्ध, बालाकोट सहित कई ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई थी। फैक्ट्री में लगभग 4,000 कर्मचारी काम करते हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों को गोला-बारूद की आपूर्ति करती है और राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
फैसले का मकसद क्या है?
इस फैसले का मकसद समय पर उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति करना और रक्षा बलों को जरूरी सामग्री की आपूर्ति में कोई बाधा न आने देना है। यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है और लक्ष्य हासिल करने के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- 6 हिंदू छात्राओं से लव जिहाद के आरोपी का एनकाउंटर, भोपाल में SI की रिवॉल्वर छीन भागने का प्रयास