TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

MP Global Investors Summit 2025: निवेश के मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे, बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव

Global Investors Summit 2025: भारत में निवेश के मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि दुनिया भर में भारत के प्रति जो भरोसा दिखाया गया है, उसका लाभ एमपी को मिल रहा है।

Global Investors Summit 2025
Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों राज्य के ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के आयोजन को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत भारत में निवेश में मध्य प्रदेश सबसे आगे है। पीएम ने दुनिया भर में भारत के लिए जो भरोसा जगाया है, उसका फायदा मध्य प्रदेश को मिल रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना यह कैसे हो सकता है? इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 40 से ज्यादा राजदूत शामिल हो रहे हैं। इसी तरह, जर्मनी, यूके और जापान हमारे सह-भागीदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास सिंगल विंडो सिस्टम है। हम 28 दिनों के भीतर सभी परमिशन जारी कर रहे हैं। कंक्रीट का काम होगा। हर कोई एमपी से जुड़ना चाहता है, चाहे वह देश के अंदर हो या बाहर ही क्यों न हो। औद्योगिक पार्कों पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि निजी और सरकारी दोनों ही करीब 23 औद्योगिक क्षेत्र हैं, हमें इसे 50 तक ले जाना है। उन जिलों में खासकर जहां हमें नए सिरे से प्रचार करना है, हमने अलग से नीतियां बनाने और राहत देने का प्रयास किया है।

रोजगार लाने वाले उद्योग लगाई जाएंगी- मुख्यमंत्री मोहन

उन्होंने आगे कहा कि अगर रोजगार लाने वाले उद्योग लगाए जा रहे हैं, तो उसे अलग से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। देश के कुल कॉटन प्रोडक्शन का 43% मध्य प्रदेश में होता है। इसलिए, अगर कोई रोजगार पैदा करने वाली इंडस्ट्री लगाता है, तो हम उसे 10 साल तक 5000 रुपये प्रति मजदूर प्रोत्साहन देते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में 19 तरह की नीतियां बनाई गईं। पहले 38 तरह की परमिशन की जरूरत होती थी। अब सिर्फ 10 की जरूरत है। हमारे पास सबसे बड़ा ऋणदाता बैंक है, सबसे ज्यादा अधिशेष बिजली है, पानी की प्रचुर उपलब्धता है और हमारे पास पर्याप्त कुशल-प्रशिक्षित कर्मचारी हैं। यहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। इसलिए इसका फायदा मिलेगा।

इंदौर को दिल्ली या मुंबई की तरह करेंगे विकसित

भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के बारे में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम भविष्य में इंदौर को दिल्ली या मुंबई की तरह विकसित करना चाहेंगे, क्योंकि यहां पहले से ही व्यापार का माहौल है। जिन क्षेत्रों में ऐसा नहीं किया गया है, उन पर ध्यान केंद्रित करने से वहां निवेश आकर्षित होगा। भोपाल राज्य की राजधानी है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि यहां ऐसा किया जाए... प्रतिक्रिया अच्छी रही है। भोपाल प्राकृतिक रूप से सुंदर शहर है, देश की सबसे अच्छी राज्य राजधानियों में से एक है। ये भी पढ़ें-  MP Global Investors Summit में पेश होगी ‘बायो फ्यूल योजना’; CM मोहन यादव ने बताई खासियत


Topics:

---विज्ञापन---