---विज्ञापन---

निशा बांगरे ने ग्वालियर में भाजपा पर साधा निशाना, जनता के सामने बताया- क्यों जॉब से दिया इस्तीफा

Assembly Elections: कांग्रेस में शामिल निशा बांगरे ने ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला, निशा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 25, 2024 20:40
Share :

Karan Mishra (Gwalior)

MP Assembly Elections: प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो राजनीति में उतरी निशा बांगरे ने ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला,निशा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा और भाजपा के साथ महाराज के खून पर ही सवाल खड़े कर दिए।

---विज्ञापन---

निशा बांगरे ने भाजपा पर साधा निशाना

दरअसल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार चुनावी सभा को कांग्रेस के समर्थन में संबोधित कर रही निशा बांगरे ने अपने संबोधन में प्रदेश भाजपा सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए, केंद्रीय मंत्री और सिंधिया रियासत के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी मंच से सीधा निशाना साधा।

निशा ने मंच से कहा कि जब में नॉकरी कर रही थी तब मेरा कसूर क्या था, मुझे नौकरी से त्यागपत्र क्यों देना पड़ा,सब यही सोच रहे है, सच तो ये है कि इस सरकार के कारण अपने घर मे आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं दी थी, उसी दिन ही मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया, ऐसी नौकरी किस काम के जिसमें मैं अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पा रही हूं,जब मेरी ये हालात दिखी तो सोचने पर मजबूर हो गयी कि जब मेंरी ये हालात है, तो उस कुर्सी पर बैठकर में दूसरों को कैसे उनका हक अधिकार दिला पाऊंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Ashok Gehlot Nomination: गहलोत ने पेश किया चुनावी हलफनामा, जानें पांच साल में कितनी बढ़ी मुख्यमंत्री की संपत्ति

घर पर दिवाली मनानी हैं,तो कांग्रेस को जिताएं 

निशा बांगरे ने PM मोदी को लेकर कहा कि कल परसों मोदी जी कह रहे थे कि कांग्रेस का खून खराब है,सच तो ये है कि कांग्रेस का नहीं महाराज(सिंधिया) और भाजपा का खून खराब है,यदि हम चाहते हैं कि हमारे भी घर में दीपावली हो तो इसके लिए काँग्रेस को जिताना होगा,भारतीय जनता पार्टी भी आज ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है।

वह धर्म और जाति को लेकर तोड़ने का काम कर रही है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान अधिकारियों पर बहुत दबाव है प्रशासन के अंदर आज बहुत सुधार की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने हितों को साधने के लिए अधिकारियों को भ्रष्टाचारी बनाने के लिए तैयार है कमीशन पाने के लिए पुलिस को गुंडा बनने का काम भी यह सरकार कर रही है।

(Adipex)

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 07, 2023 10:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें