---विज्ञापन---

दिलचस्प होगा MP विधानसभा चुनाव, ‘मामा’ के बाद चुनावी समर में ‘दादा’ और ‘चाचा’ की एंट्री

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में भले ही अभी विधानसभा चुनाव में दो महीने का समय है। लेकिन बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करके चुनावी शंखनाद कर दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस समेत अन्य दल भी एक्टिव हो गए हैं। खास बात यह है कि चुनावी समर में प्रदेश की सियासत भावनात्मक […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 21, 2023 13:18
Share :
mp politics
mp assembly election emotional

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में भले ही अभी विधानसभा चुनाव में दो महीने का समय है। लेकिन बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करके चुनावी शंखनाद कर दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस समेत अन्य दल भी एक्टिव हो गए हैं। खास बात यह है कि चुनावी समर में प्रदेश की सियासत भावनात्मक मोड़ पर भी पहुंच रही है। जहां नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए उनसे सीधा रिश्ता जोड़ रहे हैं। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ के नाम से यह काम तो सालों पहले कर चुके हैं। लेकिन चुनावी में साल में अब ‘दादा’ और ‘चाचा’ की भी एंट्री हो गई है।

अरविंद केजरीवाल बोले ‘चाचा’ आ गया है

दरअसल, इस बार मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है। पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद एमपी में चुनावी कमान संभाल रहे हैं। वह अब तक प्रदेश में कई रैलियां कर चुके हैं। लेकिन रविवार को सतना में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को भावनात्मक मुद्दे से भी जोड़ दिया है। उन्होंने खुद को ‘चाचा’ बताया।

---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा ‘एमपी में एक मामा है, जिसने अपने भांजे-भांजियों को धोखा दिया है, लेकिन अब भरोसा मत करना क्योंकि अब आपका ‘चाचा’ आ गया है। चाचा पर भरोसा करो मैं स्कूल, अस्पताल, कॉलेज और नौकरियां सबकुछ दूंगा’ ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को भावनात्मक मुद्दे से भी जोड़ दिया है।

कमलनाथ हैं ‘दादा’

खास बात यह है कि यह रंग कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। कांग्रेस की तरफ से चुनाव को पीसीसी चीफ कमलनाथ लीड कर रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा भी माना जा रहा है। कमलनाथ के लिए प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘दादा’ का संबोधन कर रहे हैं। कई जगह दादा कमलनाथ के नारे और पोस्टर भी लग चुके हैं।

---विज्ञापन---

‘मामा’ सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी ‘मामा’ के संबोधन के तौर पर जाना जाता है। सीएम शिवराज जहां भी जाते हैं उन्हें ‘मामा’ के संबोधन से बुलाया जाता है। जो राजनीति में अब उनकी पहचान भी बन चुकी है। यही वजह है कि मतदाताओं को रिझाने के लिए अब दूसरे नेता भी रिश्ते बना रहे हैं।

फिलहाल तो चुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी दांव पेचों के बीच भावनात्मक असर का तड़का अभी मध्य प्रदेश की सियासत में और भी देखने को मिलेगा। क्योंकि जैसे ही प्रत्याशी क्षेत्र में जाएंगे। तो चाचा, दादा, भैया-बहन, बेटी सबकुछ देखने को मिलेगा।

ये भी देखें: Gwalior में 4 लड़कियों ने डिपार्टमेंटल स्टोर से फ्रिज में रखी कीमती चॉकलेट चुराई, वायरल हुआ वीडियो

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 21, 2023 12:51 PM
संबंधित खबरें