MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ग्वालियर-चंबल की सियासत दिलचस्प होती जा रही है। बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की सूची में भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। लेकिन यहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की है। जिससे यह मामला प्रदेश की सियासत में चर्चा में आ गया है।
रणवीर जाटव को प्रत्याशी बनाने की मांग
दरअसल, गोहद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रणवीर जाटव के समर्थक जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर ने अपने खून से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर फिर से रणवीर जाटव को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। जबकि बीजेपी यहां से अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य को प्रत्याशी बना चुकी है। लाल सिंह आर्य पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
रणवीर जाटव के समर्थक जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर ने पैथोलॉजी लेब पहुंचकर पहले अपना खून निकलवाया और उसके बाद उसी खून से एक पत्र केंद्रीय मंत्री को लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पार्टी के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसलिए उन्हें रणवीर जाटव ही चाहिए।
सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे रणवीर जाटव
बता दें कि रणवीर जाटव 2018 में कांग्रेस के टिकट पर गोहद से विधायक बने थे। उन्होंने बीजेपी के लालसिंह आर्य को हराया था। लेकिन वह सिंधिया के साथ विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। जहां उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरे। तब बीजेपी ने लाल सिंह आर्य का टिकट काट दिया। लेकिन रणवीर जाटव उपचुनाव में कांग्रेस के मेवाराम जाटव से चुनाव हार गए। लेकिन अब बीजेपी ने रणवीर जाटव का टिकट कांटकर लाल सिंह आर्य को फिर से टिकट दिया है। जिससे यह सीट चर्चा में आ गई है।
ये भी देखें: Pak ने बजाई Team India के लिए खतरे की घंटी, Afg को 142 रन से हराया, टेंशन में Rohit Sharma