Amit Shah in MP Election Campaign at Gwalior, ग्वालियर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि ग्वालियर महापुरुषों की भूमि है। यह भाजपा के लिए काशी से कम नहीं है। उन्होंने ग्वालियर के विकास के दावे के बहाने कांग्रेस नेतृत्व पर परिवारवाद का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि कमलनाथ अपने बेटे को मुख्यमंत्री ता सोनिया गांधी अपने लाल राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। सोचना चाहिए कि क्या परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली यह पार्टी ग्वालियर का कल्याण कर पाएगी। इसी के साथ भाजपा शासन की उपलब्धियां गिनवाते हुए उन्होंने कश्मीर में निष्क्रिय कर दिए गए अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने ग्वालियरवासियों से पूछा, ‘कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं?’।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर की रैली को संबोधित किया केंद्रीय गृह मंत्री ने
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक के रूप में उतरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर (मौजूदा सांसद) के लिए जनसभा को संबोधित करने ग्वालियर पहुंचे थे। रैली के मंच से अपना संबोधन शुरू करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘सबसे पहले मैं ऐतिहासिक ग्वालियर भूमि के सभी लोगों को प्रणाम करता हूं। ग्वालियर महापुरुषों की भूमि है और बीजेपी के लिए ग्वालियर किसी काशी से कम नहीं है। ग्वालियर हमारी राजमाता विजयराजे सिंधिया जी की भूमि है स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमि है। ग्वालियर को यूनेस्को ने सिटी ऑफ म्यूजिक का स्टेटस दिया है, क्योंकि ग्वालियर घराने ने भारतीय संगीत में कई राग रागनी जोड़ने का काम किया है’।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस का जवाब, वेणुगोपाल बोले- BJP भूपेश बघेल की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहती है
बोले-जनता का एक वोट भारत का भविष्य करेगा सुरक्षित
इस दौरान अमित शाह ने ग्वालियर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि वो जब 17 तारीख को कमल के निशान के सामने बटन दबाएं, तब यह ना सोचं कि प्रद्युमन सिंह तोमर को जिताने के लिए वोट डाल रहे हैं। उनका एक वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य सुरक्षित करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरे नंबर का स्टार्टअप का केंद्र बन चुका है, भारत हर मामले में आगे बढ़ रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने मोदी जी को तीसरा मौका दिया तो वह भारत को पांचवीं से तीसरी अर्थव्यवस्था बना देंगे।
<
“सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना है”
◆ गृहमंत्री @AmitShah ने कहा #AmitShah #RahulGandhi | #SurgicalStrike pic.twitter.com/qkwgyDZurH
— News24 (@news24tvchannel) November 4, 2023
>
और पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, अगले 5 साल तक गरीबों को मिलेगा फ्री राशन, यहां जानें किसको मिलेगा लाभ?
कांग्रेस नेतृत्व पर साधा शाह ने निशाना
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है। सोनिया गांधी अपने बेटे प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और कमलनाथ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जो बेटों का कल्याण करना चाहते हों, वो ग्वालियर और मध्य प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकते। मध्य प्रदेश का कल्याण सिर्फ और सिर्फ सरकार कर सकती है। मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पुलवामा अटैक का बदला हमने लिया सर्जिकल अटैक करके लिया। ग्वालियर वालो! मुझे बताओ कि कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं? मोदी जी ने 370 को 5 अगस्त 2019 को हटाकर यह दिखा दिया। कांग्रेस कहती थी की खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन कोई एक कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं कर सका’। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बदौलत ही आज पूरी दुनिया भारत के वसुदेव कुटुंबकम के मंत्र को मान रही है।