Clash Between Two Groups In Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार को दो पक्षों में टकराव के बाद 4 लोगों की हत्या कर दी गई। जबलपुर के पाटन में धारदार हथियार से एक पक्ष के लोगों ने अचानक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें चार की जान चली गई और 1 अन्य घायल है। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है।
पाटन क्षेत्र के पुलिस सब डिविजनल ऑफिसर लोकेश डाबर ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर तिमारी गांव में सुबह हुई। घटना की वजह के बारे में पूछने पर पता चला कि सुबह दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी जिसके बाद हिंसा हुई।
पुरानी रंजिश के चलते भड़की हिंसा
अधिकारी ने बताया कि घटना दो समूहों के बीच पुराने मामले को लेकर हुई थी। उन्होंने बताया कि करीब 25 से 35 साल की उम्र के युवकों के एक समूह पर अन्य पक्ष के लोगों ने हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को अस्पताल ले जाने के बाद ही मौत हो गई।
फिलहाल, इस घटना में एक अन्य युवक घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
पीड़ित परिवार ने शव रास्ते पर रख जाम लगाया
पीड़ित परिवार ने मृतकों के शव रास्ते पर रखकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि हत्या इसी इलाके में रहने वाले एक साहू परिवार के लोगों ने की है। दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी। दोनों पक्षों में सोमवार को एक बैठक रखी गई थी, लेकिन आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा, कांग्रेस की संविधान यात्रा के पोस्टरों से MP के पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो गायब