Chief Minister Mohan Yadav in Madhya Pradesh Assembly : मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में कहा कि हमारे लिए हमारी पार्टी का मैनिफेस्टो गीता और रामायण में लिखी हुई बातें हैं। यह अगले पांच साल के लिए हमारी सरकार का एजेंडा को परिभाषित करेगा।
VIDEO | "For us, our party's manifesto is akin to the holy text of Gita and Ramayana. It will define the agenda of our government for the next five years. The job of state government is to work for the basic needs of the people. Along with that, it should also focus on enhancing… pic.twitter.com/QwKSF8j5cO
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2023
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का कर्तव्य लोगों की मूल जरूरतों को लेकर काम करना है। इसके साथ ही सरकार को प्रदेश और देश की छवि को बेहतर करने पर भी फोकस होना चाहिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा ने चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री और मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। ऐसा कांग्रेस में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रिकॉर्ड खराब है वह ठोकर खाने के बाद ही अपनी गलतियों पर ध्यान देती है।