MP News: ग्वालियर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसकी बानगी इस बात से लगाई जा सकती है कि शहर में मॉर्निंग वॉक करने निकले मेडिकल ऑफिसर के अपहरण का प्रयास किया गया। हालांकि डॉक्टर ने अपनी सूझबूझ से बदमाशों को उनके इरादों में सफल नहीं होने दिया।
EOW ऑफिस के पास की घटना
घटना तब की है जब डॉक्टर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर का कार सवार बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर ने सूझबूझ दिखाई और बदमाशों के चुंगल से खुद को बचाया और मौके से भाग गए। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है। थाटीपुर डिस्पेंसरी में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप शर्मा हर रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, इसी दौरान एक सफेद रंग की कार उनका पीछा करते हुए करीब पहुंची और कार सवार 2 लोगों ने उन्हें रोका, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाशों ने उन्हें पकड़कर कार में अंदर जबरदस्ती धकेलने की कोशिश की।
दीवाल के पीछे छुपे डॉक्टर
हालांकि बमुश्किल बदमाशों के चंगुल से डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने खुद को बचाया और डिवाइडर कूंद कर दूसरी सड़क पर भागना शुरू कर दिया। अपहरण की कोशिश करने पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर का पीछा भी किया, लेकिन डॉक्टर ने दीवार के पीछे छुपकर खुद को बचाया, वारदात के बाद डॉक्टर प्रदीप शर्मा थाटीपुर थाने पहुंचे और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया।
जिसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि डॉक्टर ने जो घटनाक्रम बताया है और शिकायत की है उसके जरिए पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज कार के रंग और नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है, जल्द ही जांच के बाद इस पूरे मामले में एक्शन लिया जाएगा। लेकिन इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।