---विज्ञापन---

लंदन में बिकेगा MP का महुआ, सप्लाई के लिए इन जिलों को किया जा रहा शामिल

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में महुआ बहुतायत में मिलता है। महुए का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में भी होता है, जबकि इससे कई तरह की डिश भी बनाई जाती हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश में मिलने वाले महुए की डिमांड देशभर में होती है। लेकिन अब इसकी डिमांड विदेशों में भी होने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 17, 2023 11:53
Share :
Mahua of Madhya Pradesh
Mahua of Madhya Pradesh

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में महुआ बहुतायत में मिलता है। महुए का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में भी होता है, जबकि इससे कई तरह की डिश भी बनाई जाती हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश में मिलने वाले महुए की डिमांड देशभर में होती है। लेकिन अब इसकी डिमांड विदेशों में भी होने लगी है। इसलिए मध्य प्रदेश का महुआ विदेशों में भी सप्लाई किया जाएगा।

लंदन में सप्लाई होगा महुआ

बताया जा रहा है कि जल्द ही लंदन में भी मध्य प्रदेश का महुआ सप्लाई होगा। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। एमपी से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से लंदन में निर्यात किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल के आखिर में हुए 9वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लंदन की M/S O- Forest की भारतीय इकाई मधुवन्या के साथ करार हुआ था, जिसके बाद महुआ सप्लाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

---विज्ञापन---

इन जिलों से होगा सप्लाई

मध्य प्रदेश से लंदन भेजे जाने वाले महुए के लिए प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों को सिलेक्ट किया गया है, क्योंकि यह महुआ बहुतायत में पाया जाता है। जिन जिलों से महुआ लंदन भेजा जाएगा, उनमें सप्लाई के लिये उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खण्डवा जिला यूनियन के साथ राज्य लघु वनोपज संघ एग्रीमेंट साइन कर रहा है। यानि इन जिलों का महुआ लंदन भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि वनमंडल में महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रूपये प्रति किलो होगा, जिसमें लघु वनोपज 35 रूपये प्रति किलो का महुआ 110 रूपये प्रति किलो की दर से एक्सपोर्ट करेगा। यानि इससे तीन गुना अधिक मुनाफा होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 17, 2023 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें