---विज्ञापन---

पहले पर सीएम मोहन यादव तो 5वें नंबर पर पूर्व CM शिवराज ने विधानसभा सदस्यता की ली शपथ

मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद आज से 21 दिसंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा। इस सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 12:20
Share :
cm mohan yadav and former cm shivraj singh

MP Vidhan Sabha Session 2023 : मध्य प्रदेश में चार दिवसीय 16वीं विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा के सदस्य की शपथ ग्रहण की है, जबकि दूसरे नंबर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने शपथ ली है। वहीं, 5वें नंबर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने शपथ ग्रहण की है। प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई है।

मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद आज से 21 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र चलेगा। इस सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई गई है। सीएम मोहन यादव और उमेश सिंगार के बाद तीसरे नंबर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और चौथे नंबर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने शपथ ली है। इसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने पांचवें नंबर पर शपथ ली, जबकि 6वें नंबर पर नरेंद्र सिंह तोमर, 7वें नंबर पर कैलाश विजयवर्गीय, 8वें नंबर पर अजय सिंह और 9वें नंबर पर जयंत मलैया ने शपथ ग्रहण की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार

जानें क्या बोले सीएम मोहन यादव

---विज्ञापन---

नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ ग्रहण को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं विधानसभा सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जीत के बाद भाजपा ने मोहन यादव को सीएम बनाया है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी बनाए गए हैं। अब मंत्रिमंडल के गठन को मंथन चल रहा है।

16-18 नए-पुराने चेहरों पर सहमति बनी

दिल्ली में मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी हाईकमान की मीटिंग हुई है। इस बैठक में सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए थे। इसके बाद यह बात सामने आई है कि मोहन यादव की कैबिनट में 16-18 नए और पुराने चेहरों को जगह मिल सकती है। साथ ही जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें