---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के सीहोर में खुला ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्था’, मिलेंगी 21 प्रकार के दिव्यांगताओं से जुड़ी सुविधाएं

National Mental Health Rehabilitation Institute In MP: मध्य प्रदेश के सीहोर में देश 9वां 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान' बना है, इसे बनाने में 105 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 14, 2024 14:56
Share :
National Mental Health Rehabilitation Institute In MP
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान

National Mental Health Rehabilitation Institute In MP: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने सागर में रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय का डिजिटल का शुभारंभ किया था। वहीं प्रदेश के सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के साथ सीहोर में ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान’ का लोकार्पण किया। सीहोर में बने इस ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान’ को बनाने में 105 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

सीहोर में देश का 9वां ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र’

राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह देश का 9वां ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र’ है। इस सेंटर में 21 प्रकार के दिव्यांगताओं से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस सेंटर में दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेंगी। उन्होंने कहा कि 105 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ‘राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान’ का कैम्पस 25 एकड़ में फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने किया रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का डिजिटल का शुभारंभ, बोले- शिक्षा मुख्य केन्द्र है धरती

सेंटर में मिलेंगी यह सभी सुविधाएं 

वहीं राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि इस सेंटर के कैम्पस में प्रशासन और अकादमिक ब्लॉक, छात्रावास, सेवा ब्लॉक और बहुउद्देशीय हॉल समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा इस पुनर्वास में स्पीच-थेरेपी, ऑक्युपेशनल-थेरेपी, न्यूरो-थेरेपी, एमआरआई, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, ओपीडी, टेली काउंसलिंग, आउटरीच ओपीडी, फिजियो-थेरेपी, सीटी स्कैन और डे-केयर सर्विस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके इलावा इस सेंटर में लोगों को कई और तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 14, 2024 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें