---विज्ञापन---

MP News: अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बैडिया थाने के नर्मदा किनारे के गांव रावेडखेडी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 टैक्टर-ट्रॉली जप्त किये हैं। हालांकि, पुलिस ने दो 2 टैक्टर ट्राली को लेकर अवैध रेत माफिया फरार हो गये। खास बात ये है कि खनिज […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Oct 15, 2022 15:19
Share :
khargone illegal mining

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बैडिया थाने के नर्मदा किनारे के गांव रावेडखेडी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 टैक्टर-ट्रॉली जप्त किये हैं। हालांकि, पुलिस ने दो 2 टैक्टर ट्राली को लेकर अवैध रेत माफिया फरार हो गये।

खास बात ये है कि खनिज विभाग की टीम अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने ग्रामीण बनकर पहले मोटर साइकिल से नर्मदा किनारे पहुंची फिर नाव पर संवार होकर खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान की अगुवाई में कार्यवाही करने मौके पर टीम पहुंची थी।

मौके से माफिया फरार

इस दौरान नाव के सहारे रेत निकालकर रेत से भरे टैक्टर ट्राली को धरदबौचा। मौके से खनिज माफिया भाग गये। इस दौरान दो टैक्टर माफिया खनिज टीम को चकमा देकर भाग गये। अवैध रेत उत्खनन को पकड़ने रावेरखडी गांव खनिज टीम लंबे और रास्ते होकर ग्रामीण वेशभूषा में माफियाओं को चकमा देकर नाव के सहारे पहुंची थी।

गौरतलब है की खरगोन जिले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश में खनिज राजस्व विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रखा है। आमजन की लगातार शिकायत और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज टीम ने बड़ी कार्यवाही को अन्जाम दिया। उल्लेखनीय है कि खनिज माफिया नर्मदा किनारे रैकी करके रेत का उत्खनन करते हैं।

अभी पढ़ें – जयपुर में छात्रा के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, दांत तोड़ने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार  

इस तरह जप्त किए ट्रैक्टर

प्रशासनिक कार्यवाही की सूचना तत्काल मिल जाती है। लेकिन आज खनिज माफिया गच्चा खा गये। टैक्टर पकड़ने के दौरान ग्रामीणों ने खनिज अधिकारी से जमकर की बहस भी की लेकिन खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान ने एक नहीं सुनी।

जप्त सभी 6 टैक्टरो को खनिज विभाग ने बैडिया थाने में पुलिस अभिरक्षा में खडा करा दिया है। खनिज अधिकारी ने बताया की 6 टैक्टर जप्त किये 2 टैक्टर लेकर उत्खननकर्ता फरार हो गये है। नाव और मोटरसाइकिल के सहारे कार्यवाही करने पहुंचे थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Oct 15, 2022 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें