TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

MP: मेरी शादी क्यों नहीं करवा रहे हो? परेशान बेटे ने कर दी मां-बाप की पिटाई

Khandwa Crime: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक कुंवारे बेटे ने शादी ना करवाने पर अपने मां-बाप की जमकर पिटाई कर दी। बेटे ने यहां तक कह दिया है कि अगर शादी नहीं करवाई तो जान से मार दूंगा। इस संबंध में पीड़ित पिता […]

Khandwa Crime: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक कुंवारे बेटे ने शादी ना करवाने पर अपने मां-बाप की जमकर पिटाई कर दी। बेटे ने यहां तक कह दिया है कि अगर शादी नहीं करवाई तो जान से मार दूंगा। इस संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है।

काम करने को कहा तो हो गया नाराज

यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के हरसूद नाका स्थित एनवीडीए कॉलोनी का है। दरअसल, बेटा बेरोजगार है, मां-बाप उसे काम-धंधा करने की सलाह देते हैं। लेकिन बेटा आवारा ही घूमता रहता है और यही बात मां-बाप ने बेटे को समझाई तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया। उसके बाद गालियां देकर मां-बाप को लात मुक्कों से खूब पीटा। यह भी पढ़ें-उज्जैन रेप पीड़िता के इकलौते मददगार ने बयां की हकीकत- मैंने कपड़े पहनाए, बेहोश हुई तो पुलिस बुलाई

जान से मारने की दी है धमकी

इस मामले में पीड़ित हरिप्रसाद काले (71) ने पुलिस से शिकायत कराई है, कि बेटे राहुल ने उनके साथ मारपीट की है। बुधवार को सुबह 10 बजे राहुल कहने लगा कि तुम मेरी शादी क्यों नहीं करवा रहे हो, तो हमने उससे कहा कि तू कोई काम-धंधा तो करता नहीं है, कैसे तेरी शादी करवा दें। शादी नहीं कराने पर मेरे बेटे राहुल ने जान से मारने की धमकी दी है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


Topics: