---विज्ञापन---

MP का पहला पुलिस अस्पताल राजधानी में तैयार, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन; जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Madhya Pradesh Police Hospital: मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी और उनके परिजनों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल में प्रदेश का पहला स्टेट लेवल पुलिस हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 19, 2024 16:04
Share :
Madhya Pradesh Police Hospital
Madhya Pradesh Police Hospital

Madhya Pradesh Police Hospital: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय पुलिस अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। इससे एमपी पुलिस और उनके परिजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। 50 बेड का ये अस्पताल (Police Hospital) लगभग 12 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जल्द ही सीएम मोहन इसका उद्घाटन कर सकते है। सीएम मोहन यादव जल्द उद्घाटन करेंगे।

भोपाल के भदभदा चौराहे पर बने पुलिस अस्पताल (Police Hospital) में पीडियाट्रिक, गायनिक, डेंटल, आई जैसे कई विभाग होंगे। फिलहाल, ओपीडी के साथ इस हॉस्पिटल की शुरुआत की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल बनने से पहले तक यहां पर पुलिस बटालियन में पुलिस डिस्पेंसरी हुआ करती थी।

---विज्ञापन---

मिलेंगी ये सुविधाएं 

बता दें कि, फर्स्ट फ्लोर पर 50 बेड के इस अस्पताल में दो मेल और एक फीमेल वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही बच्चों के इलाज के लिए भी एक वार्ड बनाया गया है, जिसमें 5 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महिला वार्ड, ओटी, हाई डिपेंडेंसी यूनिट और रिकवरी रूम की भी व्यवस्था की गयी है। इस अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो 8068700128 है।

कई स्टेज में होगी शुरुआत 

जानकारी के अनुसार, पुलिस अस्पताल (Police Hospital) में पहले स्टेज में ओपीडी, फार्मा, पैथालॉजी और एक्स-रे जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। वहीं, दूसरे स्टेज में सोनोग्राफी और लेवर क्लिनिक जैसी कई अन्य सुविधाओं की शुरुआत होगी। आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग की मदद से डॉक्टर और स्टाफ को लाया गया है। डॉ. रूही चंद्रा को अस्पताल का सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  ‘समाज और राष्ट्र के सच्चे सेवक होते हैं संवेदनशील अधिकारी’, बोले MP राज्यपाल पटेल

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 19, 2024 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें