---विज्ञापन---

Madhya Pradesh Exit Poll: 2018 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल? जानिए हर पहलू विस्तार से

Madhya Pradesh Exit Poll: 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2023 07:09
Share :
Exit Poll, Exit Polls, Exit Polls 2018, mp election exit poll, madhya pradesh election exit poll 2023, mp election exit poll results, madhya pradesh election news, mp exit poll, mp exit poll results, exit poll 2023 goa, exit poll MP, exit poll MP election, exit poll mp election 2023, एमपी चुनाव एग्जिट पोल 2023, एमपी चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे, एमपी एग्जिट पोल लाइव, एग्जिट पोल मध्यप्रदेश चुनाव 2023

Madhya Pradesh Exit Poll: आज यानी 30 नवंबर, गुरुवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के एग्जिट पोल सामने आने बाकी हैं। इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले News24 पर सटीक अनुमान (News24 Today’s Chanakya State Analysis) देखने को मिलेंगे। फिलहाल, तेलंगाना में आखिरी चरणों के साथ वोटिंग जारी है, जिसके होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं। इस बार किस पार्टी के हित में एग्जिट पोल रहेगा, ये देखना दिलचस्प होगा। जबकि, मध्य प्रदेश में पिछले आंकड़ों के हिसाब से साल 2018 में हुए विधानसभा के एग्जिट पोल कितने सटीक रहे? आइए इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2023 LIVE Updates: कमल खिलेगा या आएंगे कमलनाथ? एग्जिट पोल के परिणाम जल्द

---विज्ञापन---

कैसे थे साल 2018 में एग्जिट पोल के नतीजे?

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस और भाजपा पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। उस दौरान इसका अनुमान लगाना आसान और साफ नहीं था कि मध्य प्रदेश में कौन आने के लिए तैयार है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सर्वों ने बीजेपी की वापसी का अनुमान जता था। जबकि, राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़े तत्कालीन वसुंधरा सरकार के सत्ता की ओर जाते ज्यादा नजर आए थे। तेलंगाना में टीआरएस की वापसी और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी की लौटती दिखाई गई थी।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Exit Polls Results 2023 Live Streaming: क्‍या शिव फि‍र करेंगे ‘राज’ या कांग्रेस करेगी वापसी? News24 पर सबसे सटीक अनुमान

---विज्ञापन---

क्या था 2018 में मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल?

2018 में मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर के साथ रहा था। कई न्यूज टीवी चैनलों ने विधानसभा चुनावों से पहले रिजल्ट का अनुमान लगाया था। इस दौरान टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 89, भाजपा 126 और अन्य को 15 सीटों का अनुमान लगाया था। वहीं, न्यूज 24-पेस मीडिया ने कांग्रेस को 115 सीटें, भाजपा 103 सीटें और अन्य को 10 सीटें का एग्जिट पोल किया था। जबकि, एबीपी-सीएसडीएस द्वारा कांग्रेस को 126 सीटें और भाजपा को 94 सीटें दी गईं थी। न्यूज नेशन ने कांग्रेस को 105-109 सीटें, भाजपा 108-112 सीटें और अन्य को 11-15 सीटों का अनुमान जताया था।

ये भी पढ़े- Chhattisgarh Exit Polls: कितने सही साब‍ित हुए थे 2018 विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल?

विधानसभा के नतीजों में साफ हुईं एग्जिट पोल की तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा 2018 में हुए चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आए जिसमें कुछ एग्जिट पोल के अनुमान सही नहीं रहे। नतीजे आने पर भाजपा को बड़ा झटका लगा और उसके नाम सिर्फ 109 सीटें हो सकीं। जबकि, कांग्रेस ने सत्ता में कदम रखा और विपक्षी पार्टी को हराकर अपने नाम 114 सीटें कब्जा किया। वहीं, 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जिनके साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने सरकार बनाई।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 30, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें