Madhya Pradesh Election Indore Finance Minister Sitharaman press conference: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद सभी बड़ी पार्टियों के नेताओं का दौरा जारी है। चुनाव में महज हफ्तेभर का समय बाकी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश में प्रचार करने पहुंचे। दूसरी तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इंदौर पर पहुंची हैं। यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कामों के बारे में बात की और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कहीं पर भी सरकार बनते ही एक परिवार का एटीएम शुरू हो जाता है।
इंदौर में मेट्रो शुरू होने जा रही
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकार वार्ता से पहले देवी अहिल्या को नमन किया और इंदौर के लोगों को स्वच्छता के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के शासन से तुलना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारू नही, विकसित हो गया है। इंदौर में मेट्रो शुरू होने जा रही है, उसका काम लगातार जारी है। देश का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट प्रदेश में शुरू किया गया है। ये मध्यप्रदेश की तमाम यूएसपी में से एक है। इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश रेलवे सेवा को लेकर कहा कि रेलवे के मामले में भी इंदौर हब बनने जा रहा है।
मध्य प्रदेश में जब भी कांग्रेस सरकार आई है तो उन्होंने किसानों को ठगा और गुमराह किया है।
गरीबी हटाने के इनके नारों को हम 1970s से सुनते आ रहे हैं पर इन्होने इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कांग्रेस का दिखाया हुआ हर सपना आज भी वैसे का वैसा ही है.
---विज्ञापन---– Smt @nsitharaman in Indore,… pic.twitter.com/lMZC85K6wT
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) November 10, 2023
गुड गवर्नेंस, करप्शन फ्री शासन सिर्फ भाजपा सरकार दे सकती है
सीतारमण ने मध्य प्रदेश में की कई उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि अब बिजली, इंडस्ट्री में एमपी बहुत आगे बढ़ गया है। एमएसएमई के लिए बडे़ काम हो रहे हैं। बेटमा में फर्नीचर क्लस्टर भी बन रहा है, वहीं, पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को मप्र में सफलता पूर्वक लागू की गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस, करप्शन फ्री शासन सिर्फ भाजपा सरकार दे सकती है, कांग्रेस सरकार कहीं बनती है तो एक परिवार के लिए एटीएम चालू हो जाता है। लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस के वादे पर भरोसा करना मतलब वादा पूरा नहीं होना है।
ये भी पढ़ें: MP Election: ‘रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा था’ प्रियंका गांधी ने CM शिवराज पर कसा तंज
इसके अलावा उन्होंने मप्र की लाड़ली बहना योजना के बारे में कहा कि यह पहली योजना नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी और कन्यादान योजना भी चलाई जा रही है। लाड़ली बहना के लिए योजना प्रतिबद्ध तरीके से फंड जुटाया जा रहा है। महंगाई रोकने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने के केन्द्र पक्ष में है। लेकिन उसका स्लैब क्या होगा, यह जीएसटी काउंसिल पर निर्भर है। रूस यूक्रेन युद्ध के समय से कच्चे तेल के भाव पर असर पड़ रहा है। लेकिन केंद्र सरकार ने इसके दाम नियंत्रित रखने के प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि महंगाई और कम नहीं हो सकती है। प्याज, टमाटर, दाल के भाव कंट्रोल करने के लिए प्रयास किए जा रहे।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी, सीएम शिवराज और अडानी ने मिलकर छीनी हमारी सरकार, सतना में बोले राहुल गांधी