Madhya Pradesh Election Exit Poll Results 2023 updates: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर News24-TodaysChanakya का एग्जिट पोल सामने आ गया है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा एक बार फिर राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है।
अनुमान के अनुसार भाजपा के खाते में इस बार 151 सीटें आ सकती हैं वहीं कांग्रेस को 74 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं। इस आंकड़े में 12 सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं। वहीं अन्य पार्टियों की बात करें तो वह पांच सीटों पर जीत हासिल कर सकती हैं लेकिन इसमें भी चार सीटों की कमी या इजाफा हो सकता है।
किसके हिस्से आ सकते हैं कितने प्रतिशत वोट
किस पार्टी को कितने वोट मिले इस मामले में भाजपा को 45 प्रतिशत तो कांग्रेस को 38 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य पार्टियों को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इन आंकड़ों में तीन प्रतिशत की कमी या बढ़ोतरी हो सकती है।
साल 2018 में कुछ ऐसा था परिणाम
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं। वहीं कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। लेकिन कुछ महीनों बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों को लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे और इसके चलते भगवा दल के हाथ में फिर से राज्य की बागडोर आ गई थी।
230 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 115 सीटों की जरूरत होती है। News24-TodaysChanakya के एग्जिट पोल में तो भाजपा पूर्ण बहुमत का जादूई आंकड़ा छूती दिख रही है लेकिन असली तस्वीर तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी।