---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश और स्पेन मिलकर फिल्म को-प्रोडक्शन को देंगे बढ़ावा, CM मोहन यादव ने साइन किया MoU

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पेनिश फिल्म कमीशन के अध्यक्ष जुआन मैनुअल गुइमेरांस से मिलकर फिल्म को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए MOU साइन किया है। इस दौरान अध्यक्ष जुआन मैनुअल गुइमेरान्स ने एमपी की खूबियों की सराहना की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 17, 2025 14:11

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। राज्य हर तरह से संपन्न हो, इसके लिए अलग-अलग देशों के साथ एमओयू साइन कर रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों स्पेन के दौरे पर हैं। सीएम मोहन यादव ने स्पेनिश फिल्म कमीशन के अध्यक्ष जुआन मैनुअल गुइमेरांस से मुलाकात की है। इस दौरान गुइमेरांस ने राज्य के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक को शानदार बताया। 

---विज्ञापन---

उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा

राज्य के प्रतिनिधियों के साथ अपनी बैठक को काफी लाभदायक बताया। इस दौरान गुइमेरान्स ने स्पेनिश दर्शकों के लिए मध्य प्रदेश की नई चीजों पर प्रकाश डाला है। नए एमओयू के तहत फिल्म को एक व्यवसाय और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार मुलाकात थी। वह खुद भी एक बहुत ही दिलचस्प व्यक्ति हैं। इसके अलावा वह एक ऐसे दिलचस्प और स्पेनिश लोगों के लिए अभी तक कम चर्चित राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मेरे लिए यह जानना बहुत दिलचस्प रहा कि एमपी पर्यटन, फिल्म इंडस्ट्री में क्या खासियत रखता है। यह मुलाकात बहुत अच्छी रही है।

फिल्म को पर्यटन के रूप में बढ़ावा

स्पेनिश फिल्म आयोग का मुख्य लक्ष्य फिल्म को एक उद्योग के रूप में बढ़ावा देना और साथ ही फिल्म को पर्यटन के रूप में भी बढ़ावा देना है। पहला, मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच और ज्यादा फिल्मी संबंध बनाना और मध्य प्रदेश या स्पेन में फिल्माई गई फिल्मों को दोनों देशों के विजिटर्स के लिए एक पर्यटन के रूप में पेश करना है। इसके पहले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में निवेश के अवसरों पर उद्योगपतियों के साथ बातचीत की।

---विज्ञापन---

स्पेन में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हाई लेवल डेलिगेशन ने ग्रुपो ग्रानसोलर, मोवे, बैंको सैंटेंडर, एयरोगायरोकॉप्टर और नेचर बायो फूड्स के व्यापारिक नेताओं के साथ कई बैठकें कीं, जिसके दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य में निवेश के अवसरों को लेकर चर्चा की है।

वहीं, अपने एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ग्लोबल डायलॉग 2025′ के तहत स्पेन यात्रा के पहले दिन मैड्रिड में आयोजित इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश बिज़नेस फरम में उद्योग जगत के नेताओं के साथ बातचीत शामिल थी। मध्य प्रदेश टूरिज्म, मिनरल, आईटी, मेडिकल टूरिज्म, कपड़ा, रिन्यूएबल एनर्जी, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश के अपार अवसर देता है।

मध्य प्रदेश निवेश के लिए एक आदर्श जगह है। सीएम मोहन यादव 19 जुलाई तक स्पेन में रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान, उनका स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के साथ-साथ व्यापार और निवेश पर फोकस रहेगा। इसके अलावा मैड्रिड और बार्सिलोना में व्यापार मंचों के साथ बातचीत करेंगेभारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे और इंडस्ट्री टूर पर जाएंगे

First published on: Jul 17, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें