Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन राजधानी भोपाल के मानस भवन में नवलय संस्था द्वारा आयोजित शालिगराम तोमर स्मृति समारोह में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते रहते हुए विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिगराम तोमर की काफी तारीफ की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि शालिगराम तोमर ने कार्यकर्ता की गलतियों को माफ करते हुए उनके भीतर की अच्छाइयों को निखारा है। उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निर्माण को बारीकी से समझा और उनकी प्रतिभा को उभारने में योगदान दिया।
आज संस्कारधानी जबलपुर के नरईनाला में वीरांगना रानी दुर्गावती जी के समाधि स्थल पर वृक्षारोपण एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके चरणों में नमन किया।
---विज्ञापन---इस अवसर पर कैबिनेट में साथी श्री @MPRakeshSingh जी, श्री @KrVijayShah जी एवं अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।… pic.twitter.com/fGhlMjjjBi
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 24, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव का संबोधन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपातकाल के दौरान शालिगराम जी ने जेल में बंद कार्यकर्ताओं के परिवारों से सम्पर्क कर उनका उत्साह बनाये रखने में प्रमुख भूमिका निभाई। उनके काम को देखते हुए साल 1978 में शालिगराम जी को ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा उन्होंने अपने महाकौशल से मध्य प्रदेश, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में विद्यार्थी परिषद के कार्य को मजबूत किया है। सीएम मोहन ने कहा कि शालिगराम जी से सिर्फ काम करने की ही नहीं प्रेरणा मिलती है, बल्कि देश की सेवा करने की भी सीख मिलती है।
यह भी पढ़ें: बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन प्लान तैयार, सभी सबूतों के साथ होगा वार
अरुण साव ने क्या कहा
वहीं छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शालिगराम तोमर जी ने विद्यार्थियों के हित में असाधारण कार्य किया। उनका जीवन कठिन परिस्थितियों से भरा हुआ था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कई विद्यार्थियों के जीवन का सवारनो का काम किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा से मिलाने का काम किया है।