CM Mohan Yadav Meeting With Ministers: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रियों के साथ एक खास बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में बाहरी निवेश बढ़ाना है। इस बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमें प्रदेश के सक्षम व्यक्तियों में निवेश के लिए भरोसा पैदा करना होगा। राज्य के लोगों को प्रदेश में ही निवेश करने के लिए प्रेरित करना होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 123वीं बैठक संपन्न हुई।
---विज्ञापन---बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री @tulsi_silawat और कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना उपस्थित रहे।@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/dDA78vT8ma
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 15, 2024
---विज्ञापन---
प्रदेश का पर्यटन विभाग
प्रदेश के पर्यटन विभाग का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि जिस तरह से एमपी पर्यटन विभाग राज्य में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने के लिए रोड शो आयोजित करता है, उसी तरह प्रदेश के बाकी विभागों को भी राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग को कहा है कि वह इसी तरह के रोड शो प्रदेश के बाहर भी आयोजित करें, ताकि हम बाहरी निवेश को आकर्षित कर सकें।
कोऑपरेटिव सेक्टर को दी जाए रियायत
इसके साथ ही सीएम यादव ने कहा कि कोऑपरेटिव सेक्टर की कंपनियों को रियायत प्रदान की जाए, ताकि वह प्राइवेट इंडस्ट्री के कंपटीशन में खड़ी हो सके। सीएम यादव का कहना है कि यह रियायत कोऑपरेटिव सेक्टर को न सिर्फ मजबूत करेगा, बल्कि कृषकों की आय में भी बढ़ोतरी करेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बढ़ा महंगाई भत्ता, लाखों सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
उद्योग संवर्धन नीति 2014
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योग संवर्धन नीति 2014 के तहत निवेश प्रोत्साहन सहायता, प्रावधानिक मुख्य सुविधाएं, हरित औद्योगिक सहायता, अधोसंरचना विकास सहित परिधान क्षेत्र की केटेगिरी यूनिट की जानकारी ली। इसके साथ ही प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।