CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक की। मार्च महीने की पहली कैबिनेट बैठक में सीएम यादव ने अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रदेश के विकास को लेकर कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या यात्रा के बाद राज्य के देव-स्थानों से जुड़े लिए गए सभी फैसलों और संकल्पों पर काम की तेजी को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगली कैबिनेट मीटिंग में मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाकर धर्मस्व, राजस्व और संस्कृति विभाग को जोड़ा जाएगा।
अयोध्या धाम की यात्रा के बाद प्रदेश के विकास और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई निर्णयों को मूर्त रूप दिया जाएगा…
---विज्ञापन---हमारी सरकार अयोध्या धाम में मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण करने और हमारे प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अन्य प्रदेशों की सरकार को स्थान उपलब्ध… pic.twitter.com/Ow59tTcLlh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 4, 2024
---विज्ञापन---
राज्य के देव-स्थानों का विकास
कैबिनेट बैठक में सीएम यादव ने आगे कहा कि पंचायत, ग्रामीण विकास और नगरीय क्षेत्र के देव-स्थानों के विकास के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को मंत्रिमंडलीय उप समिति में शामिल किया जाएगा। इस समिति में शामिल सभी विभागों के तालमेल और कॉडिनेशन के साथ प्रदेश के देव-स्थानों के विकास कार्य योजना के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के सभी देव-स्थान मंदिर के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी केंद्र बनें।
यह भी पढ़ें: Ramlalla की शरण में MP सरकार, मंत्रियों-विधायकों को बस में ले गए मुख्यमंत्री, बोले- हमारा सौभाग्य
रीजनल इंडस्ट्रियल समिट-2024 की सफलता
इसके साथ सीएम मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को उज्जैन के रीजनल इंडस्ट्रियल समिट-2024 की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल समिट-2024 की वजह से उज्जैन के साथ-साथ राज्य के बाकी स्थानों पर भी विकास कार्य शुरू हुए हैं। आने वाले समय में जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्रियल समिट आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 5 हजार 180 करोड़ रुपये से अधिक को मंजूरी दे दी है।