Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस कर्मियों और फोर्स के जवानों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। राज्य पुलिस और भारतीय जवानों ने मंगलवार को मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली डिविजनल कमांडर को मार गिराया है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं। अब राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की पुलिस और भारतीय जवानों को बालाघाट नक्सलाइट एनकाउंटर में 2 इनामी नक्सली मारने के लिए बधाई दी हैं।
गर्व की बात है कि इनामी नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है।
---विज्ञापन---मैं अपनी ओर से बालाघाट के जिला पुलिस बल से लेकर सभी हॉक फोर्स के जवानों को बधाई देना चाहूंगा; आपकी इसी मुस्तैदी के कारण आपकी एक अलग साख बनी है।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/ekn7NCNByd
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 2, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 9 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली डिविजनल कमांडर को मार गिराना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इतने बड़े नक्सलियों की बहादुरी के साथ मार गिराना मध्य प्रदेश पुलिस और भारतीय जवानों की सजगता को बताता है। इन जवानों पर मध्य प्रदेश सरकार को गर्व है। प्रदेश में हम किसी हाल में नक्सलाइट मूवमेंट को पनपने नहीं देंगे।
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के चुनाव अधिकारी का सख्त निर्देश, समय-सीमा के अंदर पूरा करें सारा काम
हमेशा भारत के जवानों के साथ खड़ी है सरकार
इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि 3 महीने पहले सरकार बनने के 3 दिन बाद ही एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी। उस समय भी शौर्य और बहादुरी दिखाने वाले जवानों के लिए प्रदेश की सरकार खड़ी थी, आज भी खड़ी है और कल भी खड़ी रहेगी। सरकार इन बहादुर जवानों के बारे में विचार करेगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि वह इन जवानों के प्रमोशन और बाकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे। यहीं बातें हमें जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं।