Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने पर भी काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई योजना भी चलाई जा रही है। इन्हीं में एक पत्रकार बीमा योजना है, जो राज्य के पत्रकारों के लिए चलाई जाती है। सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों के हित के लिए इस योजना को लेकर एक फैसला किया है। सीएम मोहन यादव ने फैसला किया है कि ‘संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य और दुर्घटना समूह बीमा’ योजना में बीमा कंपनी की तरफ से बढ़ाई गई प्रीमियम राशि का भार राज्य सरकार उठाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी।
---विज्ञापन---प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। इसी के साथ पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20… pic.twitter.com/W5zuYBFkTc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 17, 2024
---विज्ञापन---
मोहन सरकार का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही उन्होंने बीमा के लिए आवेदन करने की तिथि का भी ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पत्रकार इस बीमा के लए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसकी अंतिम तारीख को 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर कर दिया गया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार साथी लगातार दिन-रात एक करके मुश्किल परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के 50 हजार परिवारों को मिली छत, सफाई कर्मियों का किया सम्मान
बढ़ाई गई प्रीमियम की कीमत
राजभवन में मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अलग-अलग न्यूज एजेंसी और संगठनों की तरफ से मेरे संज्ञान में लाया गया कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की कीमत बढ़ाई गई है। आखिर में राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी के बढ़ाए गए प्रीमियम की दरों की कीमत का भार राज्य सरकार उठाएगी। योजना में शामिल होने वाले पत्रकारों से पिछले वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के साथ हर कदम पर खड़ी है।