Road Accident In Betul MP: मध्य प्रदेश में आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अक्सर लोग अपनी जान गवां देते हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र का है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई गई।
कब हुआ हादसा
बताया जाता है कि यह हादसा देर रात हुआ, जिसमें मुलताई में ताप्ती मेला घूमने आए बाइक सवार तीन युवक दुनावा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए। इस दुर्घटना में दो युवकों की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल, उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मेला घूमने आए थे तीनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार, यह तीनों युवक मुलताई मेला घूमने के बाद वापस बाइक से अपने गांव चांगोबा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय अरुण टुन्नू अपने दो साथी रंजीत कमरे 19 साल और नितिन 22 साल के साथ मुलताई मेले में घूमने आया था।
मेला घूमने के बाद वापसी में दुनावा के पास अचानक इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस पर दी गई। जिसके बाद ईएमटी दीपक घिड़ोड़े पायलट मौके पर पहुंचे।
एंबुलेंस से इन तीनों को मुलताई सरकारी अस्पताल लाया गया। जिसमें रंजीत कमरे और अरुण आदिवासी की मौत हो गई। वहीं, घायल युवक नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP के सतना में भीषण हादसा, 15 भैंसों की मौके पर मौत, बीच सड़क पलटा ट्रक