---विज्ञापन---

MP Politics: चुनाव से पहले CM शिवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान; कही हर घर में एक नौकरी देने की बात

विपिन श्रीवास्तव/भोपाल Madhya Pradesh Assembly Elections : मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच घोषणाओं का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 29, 2023 22:16
Share :

विपिन श्रीवास्तव/भोपाल

Madhya Pradesh Assembly Elections : मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच घोषणाओं का दौर जारी है। इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। इससे पहले शिवराज सिंह ने 905 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली ‘अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना’ का लोकार्पण किया। यहां जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में हमने अलीराजपुर को जिले का दर्जा दिया। बिजली की व्यवस्था की, सीएम राइज स्कूल और कई कॉलेज खोले और अब अगली बार यहां कृषि महाविद्यालय भी खोलेंगे।

---विज्ञापन---
  • 905 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली ‘अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना’ का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने

अलीराजपुर में जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा मैया की जय का जमकर जयकारा भी लगाया और कहा कि मामा का पानी आ गया। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में बाईपास के साथ ही प्रदेश की सरकार बिजली का सब-स्टेशन भी बनवाएगी। हालांकि मौजूदा स्थिति में निजी जमीन पर सब-स्टेशन बनाने में खासी समस्या का सामना प्रदेश की सरकार को करना पड़ रहा है। ऐसे में शासकीय जमीन ढूंढकर वहां सब-स्टेशनों का निर्माण करवाया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने हालिया विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया। जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी बात अब ध्यान से सुनना। सरकार बनने पर हर परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार दूंगा, ताकि किसी को पलायन न करना पड़े’।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नहीं दिख रहा ‘नारी शक्ति वंदन’; BJP की 3 लिस्ट में सिर्फ 15 फीसदी महिलाओं को टिकट

---विज्ञापन---

<

>

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वह सरकार नहीं, बल्कि एक परिवार का संचालन कर रहे हैं और उनकी जिंदगी का लक्ष्य अपने प्रदेश के भाइयों-बहनों की जिंदगी को बदलना है। मुख्यमंत्री के मुताबिक परिवार की सरकार का मतलब बीमारी में इलाज और बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसके लिए आयुष्मान कार्ड बने और सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। बच्चों के लिए बनने वाली एक-एक इमारत 40-40 करोड़ रुपए में तैयार हो रही है। स्कूल में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास इत्यादि की सुविधा होगी। बच्चे स्कूल से बस आएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘सीधे गोली मार देनी चाहिए थी…’, उज्जैन रेपकांड में गिरफ्तार आरोपी के पिता का फूटा गुस्सा

उधर, विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम चौहान कहा कि कॉन्ग्रेस वाले सिर्फ चुनाव के वक्त ही लोभ-लालच देंगे, लेकिन उनका (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद) और भारतीय जनता पार्टी का मकसद प्रदेश की जनता की जिंदगी बदलना है। आम लोगों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप सब यह संकल्प लें कि जो आपके लिए काम कर रहा है, आप उसी को लेकर आएंगे। जो हमारे लिए काम करेगा, हम उसी को लेकर आएंगे’।

<>

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 29, 2023 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें