CM Yogi addressed public meeting in Gwalior South Assembly : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच मंगलवार को सीएम योगी ने रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के बाद ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने ग्वालियर को मातृशक्ति के त्याग और बलिदान के साथ ही मातृभूमि का पवित्र साधना स्थल बताया।
विजयराजे सिंधिया को किया याद
सीएम योगी ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई ने देश की आजादी के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए थे, दूसरी तरफ विजयराजे सिंधिया का आशीर्वाद भी ग्वालियर को प्राप्त होता रहा है, मातृशक्ति की प्रतीक इन दोनों वीरांगनाओं के प्रति उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए आप सबको हृदय से अभिनंदन करता हूं। सीएम योगी ने आगे कहा, जब राम जन्मभूमि की बात याद आती है तो राजमाता विजयराज सिंधिया का स्मरण याद आता है, कोई आंदोलन ऐसा अभियान नहीं था, जिसमें उनकी कोई सक्रिय सहभागिता नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब हम राम जन्म मुक्ति आंदोलन के दौरान नारा लगाते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे… तो जवान सिंह पवैया जी ने नारा दिया था, रामलाल हम आएंगे उनका ढांचा जरूर हटाएंगे और 6 दिसंबर 1992 को गुलामी का ढांचा हटाया गया और राम मंदिर का रास्ता प्रस्तुत हो गया।
राम राज्य की आधारशिला हो रही मजबूत
योगी ने रैली में कहा, जो लोग पहले हमें कहते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, आज हम कह सकते हैं मंदिर भी बनाएंगे और तारीख भी बताएंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को हर भारतवासी हर सनातन धर्म के लिए गौरव की अनुभूति वाला दिन होगा। डबल इंजन की सरकार राम राज्य की आधारशिला को मजबूती प्रदान कर रही है।
समाज को जोड़ने का संकल्प
मध्य प्रदेश में हिंदुत्व के मुद्दे पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि ग्वालियर में हिंदुत्व की भूमि होने के चलते आपसे विशेष रूप से मिलने के लिए आया हूं। जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बात करते हैं तो समाज को जोड़ने का एक संकल्प उसके साथ जुड़ा होता है भगवान राम सभी को संगठित करने का काम करते रहे जैसे ही अयोध्या से वनवास के लिए अयोध्या से निकले तो उन्होंने सबसे पहले निषाद राज को गले से लगाए प्रयागराज में आए, महर्षि भारद्वाज का दर्शन किया और महर्षि भारद्वाज के दर्शन के बाद आगे का मार्ग पूछा महर्षि वाल्मीकि के पास जाते हैं।
सीएम ने गिनायीं भाजपा की उपलब्धि
सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 2014 के पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत में बहुत अंतर आया है। पहले जब भारत में रहने वाला व्यक्ति बाहर जाता था तो उसे शक्ति निगाहों से देखा जाता था, आज जब भारत का नौजवान कहीं भी जाता है तो उसे नौजवान की ऊर्जा को देखकर लोग खुश होते हैं। सीएम ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा ही नहीं है दुश्मन भी भारत की सीमा में घुसने का दुसाहस नहीं कर सकता है और घुसने का प्रयास करता है तो हमारे बहादुर जवान उससे पहले ही उस देश में घुसकर उसका काम तमाम भी कर देते हैं।