MP Politics: मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। भोपाल लगे पोस्टरों पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने उंगली नहीं उठाई है। लेकिन ये लोग आज मुझ पर उंगली उठा रहे हैं। जबकि सरकार में ये लोग बैठे हुए हैं।
तीन साल से आप सरकार में हैं
कमलनाथ ने कहा कि ‘मेरे राजनीतिक जीवन में किसी ने मुझ पर आज तक उंगली नहीं उठायी ये आज मुझ पर उंगली उठा रहे हैं कह रहे हैं कि हम भ्रष्ट हैं। अगर हम भ्रष्ट है। तो तीन साल से सरकार आप में है अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो फिर आपने केस क्यों नहीं चलाया इंक्वायरी क्यों नहीं की। आज उनके पास कहने को कुछ नहीं है। लेकिन हमारे देश के सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है, आप सच का सामना नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास कुछ नहीं बचा है सोच रहे है की कमलनाथ को किस तरह नीचा दिखाया जाए।’
जनता मेरी गवाह है
कमलनाथ ने कहा कि ‘मुझे नीचा कोई नहीं दिखा पाएगा क्योंकि प्रदेश की जनता मेरी गवाह है। आपने कभी नहीं सुना होगा कि मेरे ऊपर 47 साल के राजनीतिक जीवन ऐसा इल्जाम लगा हो। ये पोस्टर लगा रहे हैं इनको शर्म नहीं आती ये इतनी निचली राजनीति कर रहे हैं। ये गवाह है कि ये कितने भ्रष्ट है भारतीय जनता पार्टी का एक एक नेता इसमें लिप्त है। मुझे बीजेपी के कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।’
बता दें कि भोपाल में कुछ स्थानों पर कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। कमलनाथ के पोस्टर लगने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने नजर आ रहे हैं।