---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सिहंस्थ मेला 2028 के लिए मध्य प्रदेश तैयार, मोहन यादव सरकार का ऐलान- 6 लेन का बनेगा इंदौर-उज्जैन हाईवे

Indore-Ujjain Highway Simhastha 2028 Mela: इंदौर-उज्जैन हाईवे को 988 करोड़ रुपये की लागत के साथ बढ़ाकर 6 लेन किया जाएगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 9, 2024 12:29
Indore-Ujjain Highway Simhastha 2028 Mela
इंदौर-उज्जैन हाईवे

Indore-Ujjain Highway Simhastha 2028 Mela: मध्य प्रदेश में साल 2028 को सिंहस्था मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों में मोहन सरकार जी-जान से जुटी हुई है। सिंहस्थ-2028 के आयोजन और इंदौर-उज्जैन हाईवे पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम की परेशानी को देखते हुए इंदौर-उज्जैन हाईवे का विस्तारीकरण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इंदौर-उज्जैन हाईवे को बढ़ाकर 6 लेन किया जाएगा। इस हाईवे का विस्तार PWD द्वारा किया जाएगा, जिसमें 988 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मंजूदी दे दी है।

---विज्ञापन---

6 लेन बनेगा इंदौर-उज्जैन हाईवे 

मंत्रालय में लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह के सामने इंदौर-उज्जैन हाईवे को 6 लेन मार्ग बनाने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई, जिसे मंत्री ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मंत्री राकेश सिंह ने निर्देश दिए कि इंदौर-उज्जैन हाईवे को 6 लेन बनाने की सारी तैयारी जल्द से जल्द पूरी की जाए। इसके साथ ही मंत्री सिंह ने कहा कि कार्य योजना की वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद अब सभी तैयारियों के साथ कैबिनेट के सामने इसे रखा जाए। इस बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया और बाकी के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: MP Budget Session: सदन में होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा, विपक्ष फिर उठा सकता हारदा हादसे का मुद्दा

सिंहस्थ-2028 को लेकर मोहन सरकार की तैयारियां तेज 

बताया जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन हाईवे के विस्तार के साथ 48 किलोमीटर के स्टेट हाईवे पर सर्विस लेन और 2 पुल भी बनेगा। इसके अलावा उज्जैन में भी जल्द ही फ्लाईओवर बनेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि सिंहस्थ-2028 कुंभ मेला भव्य, दिव्य और अलौकिक स्वरूप में मनाया जाएगा। शिप्रा नदी में 2028 कुंभ मेले को लेकर पुख्ता कार्य योजना तैयार की जा रही है।

First published on: Feb 09, 2024 12:29 PM

संबंधित खबरें