Bhopal to Goa Flight: भोपाल से गोवा का सफर अब आसान होने वाला है। क्योंकि मंगलवार यानि 23 मई से भोपाल से गोवा के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट की सेवा शुरू हो गई है। यानि अब पर्यटक सीधे भोपाल से गोवा पहुंच जाएंगे। जिससे लोगों को आसानी भी होगी।
हफ्ते में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
इंडिगो की तरफ से बताया गया है कि हफ्ते में तीन दिन भोपाल से गोवा के लिए सीधी प्लाइट चढ़ेगी। जबकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे और दिनों में भी चलाने का फैसला लिया जाएगा। क्योंकि भोपाल से गोवा की सीधी फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि पहली ही फ्लाइट के लिए सभी टिकट बुक हो गए थे। ऐसे में गर्मियों के महीनों में यात्रियों की संख्या करीब सवा लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
वाटर कैनन सेल्यूट देकर किया स्वागत
इंडिगो ने बताया कि यह फ्लाइट 180 सीटर एयरबस के जरिए संचालित होगी, जिसका स्पॉट फेयर सोमवार तक के लिए 7500 रुपए था। वहीं राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन ने आज से शुरू हुई इस फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन सेल्यूट देकर किया। यह फ्लाइट राजाभोज एयरपोर्ट से चलकर नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
ऐसी है फ्लाइट की टाइमिंग
इंडिगो की फ्लाइट सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर भोपाल से प्रस्थान करेगी, जो सुबह 11.40 मिनट पर गोवा पहुंचेगी। यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन चलेगी। वहीं लौटते वक्त फ्लाइट दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर गोवा से चलकर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी।
पर्यटकों को मिलेगा लाभ
बता दें कि भोपाल से गोवा के बीच चलने वाली फ्लाइट लंबे समय से टल रही थी। अब तक इसके संचालन की प्रक्रिया और तारीख तय नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब यह फ्लाइट शुरू हो गई है। जिससे गोवा जाने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। जबकि गोवा से मध्य प्रदेश आने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा।