TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा, राजा-सोनम के मेघालय में गायब हुए गहने MP में यहां से मिले

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने सोनम का ब्लैक बैग, लैपटॉप और हनीमून के दौरान गायब हुए सभी गहनों को बरामद कर लिया है।

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा (News24 GFX)
Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के हनीमून के दौरान मेघालय से गायब हुए गहने पुलिस को मिल गए हैं। मेघालय में हनीमून के दौरान गायब हुए ये गहने अब पुलिस को मध्य प्रदेश के रतलाम से मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सोनम का ब्लैक बैग और लैपटॉप भी बरामद कर लिया है, जिसकी तलाश में मेघालय पुलिस की SIT टीम इंदौर आई थी।

राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

इस मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की टीम ने इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के ससुराल से सोनम और राजा के गहने बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस को यहां से सोनम का ब्लैक बैग, लैपटॉप और पेन ड्राइव भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्याकांड मामले के आरोपी विशाल सिंह चौहान वारदात के बाद इंदौर में जेम्स के एक फ्लैट में किराए पर ही रह रहा था। पुलिस ने पहले ही संदेह के चलते प्रॉपर्टी डीलर जेम्स को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि जेम्स ने सबूतों से छेड़छाड़ करने और वारदात से जुड़े जरूरी सबूत छिपाने की कोशिश की थी। जेम्स के अलावा पुलिस ने फ्लैट के मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलवीर को भी सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

गहनों के साथ मिले कई दस्तावेज

पुलिस का शक तब सच्चाई में बदल गया जब पूछताछ के दौरान जेम्स ने SIT को बताया कि उसने सारा सामान रतलाम में ससुराल वाले घर में रखा है। इसके बाद SIT रतलाम में जेम्स के ससुराल पहुंची। यहां से पुलिस को कैश, सोनम का ब्लैक बैग, लैपटॉप, पेन ड्राइव और गहनों के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले। यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी हनीमून केस में बड़ा खुलासा, ड्रग्स लेते थे सोनम-राज! विपिन बोला-थर्ड डिग्री पूछताछ हो पुलिस ने बताया कि राजा हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम आत्मसमर्पण करने से पहले 26 मई से लेकर 8 जून तक जेम्स के किराए वाले फ्लैट में रुकी हुई थी।


Topics: