---विज्ञापन---

ग्वालियर नगर निगम ने लगाया दूल्हे पर जुर्माना, शादियों के सीजन में आपको भी जाननी चाहिए इसकी वजह

Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम ने शहर में एक दूल्हे पर जुर्माना लगा दिया। क्योंकि दूल्हे की शादी में कुछ ऐसा हुआ था, जिसका खामियाजा दूल्हे को जुर्माने के तौर पर उठाना पड़ा। ऐसे में यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है कि आखिर दूल्हे पर जुर्माना क्यों लगाया गया। सड़क पर फेंका शादी का […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 7, 2024 18:50
Share :
Gwalior Municipal Corporation fined groom
Gwalior Municipal Corporation fined groom

Gwalior News: ग्वालियर नगर निगम ने शहर में एक दूल्हे पर जुर्माना लगा दिया। क्योंकि दूल्हे की शादी में कुछ ऐसा हुआ था, जिसका खामियाजा दूल्हे को जुर्माने के तौर पर उठाना पड़ा। ऐसे में यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है कि आखिर दूल्हे पर जुर्माना क्यों लगाया गया।

सड़क पर फेंका शादी का बचा खाना

ग्वालियर नगर निगम ने दूल्हे पर जुर्माना लगाने की वजह बताते हुए कहा कि शादी में बचा हुआ खाना सड़क पर फेंक दिया था, जिसको लेकर नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसे वसूल भी किया। क्योंकि सड़क पर खाना फेकने से न केवल आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, बल्कि इससे सड़क पर गंदगी भी फेल गई थी।

---विज्ञापन---

दरअसल, कंपू क्षेत्र के गणेश मंदिर में बीती रात दिलीप शाक्य नाम के दूल्हे की शादी समारोह का आयोजन हुआ था। इस आयोजन के बाद शादी में बचा हुआ खाना खुले में सड़क पर फेंक दिया गया, इस दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की टीम निरीक्षण पर निकली हुई थी। तभी उनकी नजर गणेश मंदिर के बाहर फैले हुए खाने पर पड़ी।

जब नगर निगम की टीम ने उनसे पूछताछ की तो दूल्हा दिलीप शाक्य भी बाहर आ गया, काफी देर तक दूल्हा और उनके परिवार के लोग नगर निगम की टीम के साथ बहस करते हुए नजर आए। जिसके बाद खुले में खाना फेंकने के चलते नगर निगम की टीम ने दूल्हे पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे वसूल किया।

---विज्ञापन---

गंदगी फैलाने को लेकर दी चेतावनी

वहीं गणेश मंदिर परिसर के प्रबंधक को भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह गंदगी फैलाने पर सख्त जुर्माना वसूल किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्वालियर शहर में इन दिनों स्वच्छता को लेकर सख्ती देखी जा रही है, यही वजह है कि ऐसे शादी समारोह के दौरान गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम सख्त एक्शन ले रहा है। वहीं दूल्हे पर जुर्माना लगाया जाने का यह मामला शादियों के सीजन में चर्चा में जरूर आ गया है।

(Zolpidem)

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: May 22, 2023 02:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें