ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां चंद रुपयों के लिए एक युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट के उतार दिया। मामला एक अनसुलझी हत्या का है जिसे पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया है।
दरअसल, गोले का मंदिर थाना इलाके के शिव नगर में दो दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्या हो गई थी। इस घटना में 2 आरोपी शामिल थे जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। फिलहाल, बदमाश पुलिस की हिरासत में हैं और उनके कब्जे से घटना में उपयोग किया गया देसी तमंचा और जिंदा राउंड बरामद किया गया है।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल में पता लगा है कि आरोपी दोस्त मंतोष झा से 8000 रुपये के लेनदेन में विवाद हो गया था। आरोपी ने इस वजह से अपने ही दोस्त विकास यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिवनगर में विकास गुप्ता नाम के युवक की घर के बाहर मंतोष झा नाम के युवक ने गोली मारकर हत्या की थी।
इसके बाद आरोपी मौके से अपनी एक्टिवा गाड़ी के साथ फरार हो गया था लगातार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिली है।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है और पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके बाद आरोपी से घटना के संबंध में व्यापक पूछताछ की जाएगी