ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रॉपर्टी डीलर पर रेप का केस दर्ज हुआ है। आरोपी की पहचान शुभम यादव के रूप में हुई है जो विवाहिता को रिसेप्शनिस्ट की नौकरी का झांसा देकर रेलवे स्टेशन के पास होटल में बुलाता है और दुष्कर्म की घिनोनी वारदात को अंजाम देता है।
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर शुभम यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के दीनदयाल नगर क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता की मुलाकात भितरवार के रहने वाले शुभम यादव से हुई थी। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है।
शुभम ने उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी पर रखने का झांसा दिया और इंटरव्यू के लिए पड़ाव थाना इलाके के एक होटल में बुलाया। यहां कमरे में जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार विवाहिता अपने घर पहुंची तो अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और उसके बाद थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी। पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी शुभम यादव के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।