Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कारोबारी को लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से हत्या की धमकी मिली है। मामला 15 मई का बताया जा रहा है, जैसे ही इस बात की जानकारी कारोबारी के परिजनों को लगी तो उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर में रहने वाले कारोबारी राहुल जैन को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से दी गयी है। यह गैंग वही है जिसने फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी। धमकी के बाद से कारोबारी का बेटा शहर से बाहर अपने रिश्तेदार के घर चला गया है, वही कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
20 लाख की सुपारी देने की बात कही
दरअसल ग्वालियर में कंपू थाना के मोहरकर की गली में रहने वाले कारोबारी सुभाष चंद्र जैन का बेटा राहुल जैन जान से मारने की धमकी भरे कॉल के बाद से शहर छोड़ अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। बीती 15 मई की शाम अननोन नंबर से राहुल को कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का बताते हुए राहुल को जान से मारने की धमकी दी, उसने यह भी बताया कि उसकी हत्या के लिए उसे 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई है।
धमकी देने वाले ने कहा कि गैंग का उसूल है कि वह जिस की भी सुपारी लेता है 2 दिन पहले ही इसकी जानकारी उसको दे देता है। धमकी मिलने के बाद से कारोबारी परिवार डर गया, वहीं बीती 15 मई की शाम से कारोबारी का बेटा घर छोड़ अपने रिश्तेदार के घर चला गया है। डरे सहमे कारोबारी सुभाष चंद्र जैन ने शनिवार को मामले की शिकायत कंपू थाना पुलिस से की है। पुलिस ने कारोबारी के बेटे राहुल जैन से पूछताछ के साथ ही अननोन नंबर को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तमिलनाडु का बताया जा रहा नंबर
कारोबारी सुभाष चंद्र जैन ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है, इस मामले पर ग्वालियर के एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि पुलिस को जो शिकायत मिली है, उसके जरिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही बिश्नोई गैंग से इस धमकी भरे कॉल का क्या कनेक्शन है, इस बात की भी पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था वह तमिलनाडु से जारी हुआ बताया गया है, ऐसे में थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को भी एक्टिव किया है।
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट