---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, देखें Video

एमपी के गुना जिले में धार्मिक जुलूस पर पथराव हुआ। कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक से हमला कर दिया, जिससे जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Author Edited By : Deepak Pandey
Updated: Apr 12, 2025 22:14
Guna Chaos
एमपी के गुना में बवाल।

मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जमकर बवाल हुआ। गुना जिले में शुक्रवार की शाम को निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, जिससे पूरे इलाकों में भगदड़ मच गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमान संभाली और हालात पर काबू पाया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसे लेकर वीडियो भी सामने आए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर धार्मिक जुलूस निकाला गया था, जिसमें लगभग 40 से 50 लोग शामिल थे। जुलूस कर्नलगंज मार्ग से होते हुए हाट रोड रपटे की ओर बढ़ रहा था। यह जुलूस जैसे ही मदीना मस्जिद के पास समद चौक पहुंचा, वहां पहले से मौजूद भीड़ ने अचानक से हमला बोल दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : जबलपुर में भीषण हादसा, सोमती नदी में गिरी तेज रफ्तार कार; 4 लोगों की मौके पर मौत

धार्मिक जुलूस पर पथराव

असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव किया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि हमलावर विशेष समुदाय से थे और पहले से ही जुलूस पर हमला करने के लिए तैयार थे। मौके पर मौजूद सिर्फ 4-5 पुलिसकर्मी हालात को संभाल नहीं पाए, जिससे जुलूस में शामिल लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।

पूरा बाजार बंद, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्काल बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी। फोर्स के पहुंचते ही पूरा बाजार बंद हो गया और कर्नलगंज क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा कि बिना परमिशन के दूसरे समुदाय के स्थल से जुलूस निकला गया और नारे लगाए गए। इसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हुई। दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत की जा रही है।

यह भी पढे़ं : MP के शिवपुरी में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, 700-700 मेगावाट क्षमता की 4 यूनिट की जाएगी स्थापित

First published on: Apr 12, 2025 09:54 PM

संबंधित खबरें