MP News: अभी तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने या रकम ठगने के मामले ही पुलिस तक पहुंचते थे। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर की भंवरपुरा थाने में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक बेटी ने नाबालिग बेटी की शादी के नाम पर 108000 की नकदी के साथ ही 9 भैंसों की ठगी कर ली। जब मामले की जांच हुई तो इसमें एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
यह है पूरा मामला
एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि ‘ पूरा मामला गोट पुरा गांव से जुड़ा हुआ है। यहां रहने वाले कृष्ण सिंह गुर्जर ने घनश्याम सिंह गुर्जर निवासी सुरहेला के खिलाफ शादी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की थी। कृष्ण सिंह गुर्जर ने बताया कि साल भर पहले उसने घनश्याम सिंह गुर्जर की बेटी के साथ अपने भाई का रिश्ता तय किया था।
घनश्याम सिंह ने उससे 108000 रुपए नगदी लिए थे और सालभर बाद शादी कराने के लिए कहा था। लेकिन 8 दिन पहले जब उसने घनश्याम सिंह से बेटी की शादी अपने भाई से कराने के लिए बात की तो घनश्याम सिंह ने उससे भैसों की मांग की। जिसके बाद उसने 9 भैंसें भी ले ली।’
बेटी ही नहीं थी
कृष्ण सिंह गुर्जर ने बताया कि ‘भैंसे देने के बाद उसने फिर से शादी की पहल करने की बात कही, लेकिन उसके बाद भी घनश्याम सिंह ने कोई पहल नहीं की। जब उसने अन्य रिश्तेदारों से पता किया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। दरअसल घनश्याम सिंह की 18 साल की कोई बेटी ही नहीं है।’ इसके बाद कृष्ण गुर्जर को यकीन हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
वापस मिल गई भैंसें
कृष्ण सिंह गुर्जर ने भंवरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी घनश्याम सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से भैंसे भी बरामद कर ली है। हालांकि यह मामला ग्वालियर में चर्चा का विषय बना हुआ है।