TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Exit Polls 2023 : भाजपा सांसद ने कहा-नतीजे हमारे हक में; कांग्रेस मीडिया प्रभारी मिश्रा बोले-वर्कर्स का हौसला तोड़ने वाले

Exit Polls 2023 : एग्जिट पोल के नतीजों को मध्य प्रदेश के भाजपा नेता अपने हक में बता रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेसी खेमा इसे वर्कर्स का हौसला तोड़ने वाला करार दे रहा है।

भोपाल: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इससे पहले विभिन्न राजनैतिक विश्लेषकों के सर्वे (Exit Polls) में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोबारा सरकार बनाती नजर आ रही है। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की तरफ से क्रियाओं-प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है। भाजपाई एग्जिट पोल के नतीजों को अपने हक में बता रहे हैं तो कुछ कांग्रेस नेताओं को ये हजम नहीं हो रहे।

विवेक नारायण बोले-हम अमित शाह का लक्ष्य छू रहे

ग्वालियर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने 150 का लक्ष्य दिया था। एक्जिट पोल भी यही बोल रहे हैं। हम उसे आंकड़े को छू रहे हैं। ग्वालियर संभल संभाग में भी हमारा बेहतर प्रदर्शन रहेगा। हमें मध्य प्रदेश सरकार की कई योजना और मोदी जी के चेहरे का फायदा हुआ है। सांसद शेजवलकर ने कहा कि मोदी जी की बताई चार जातियों ने BJP को मजबूती दी है। किसान, महिला, युवा और गरीब बीजेपी के साथ हैं। इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प मोदी जी ने दिलाया है। 3 दिसम्बर को चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और इसके बाद हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया जाएगा।

केके मिश्रा ने दिया कर्नाटक के नतीजों का हवाला

उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि जीत कांग्रेस की ही होगी और कमलनाथ के नेतृत्व में हमारी ही सरकार बनेगी। कर्नाटक के विधानसभा के परिणामों को याद करते हुए मिश्रा ने कहा कि कई चैनलों के पूर्वानुमान पहल भी गलत साबित हो चुके हैं। मौजूदा एग्जिट पोल के जरिये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है। इन आंकड़ों में दम नहीं है, एमपी में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी। इसी के साथ उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस अपील कि 3 दिसंबर को मतगणना के दिन एक-एक वोट पर नजर रखें। यह भी पढ़ें: MP में रिपीट कर सकती है BJP; पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा-मुझे एग्जिट पोल पर कभी भरोसा नहीं हुआ

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के अनुमान?

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की तरफ से 2,533 उम्मीदवार मुकाबले में उतारे गए थे। नतीजे को लेकर भाजपा और दोनों ही आशावादी हैं। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा कि इस बार मध्य प्रदेश में कौन सी पार्टी की सरकार बनेगी। इससे पहले न्यूज 24-टुडेज चाणक्या समेत अलग-अलग राजनैतिक विश्लेषक एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से भाजपा को 151 सीटें तो कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यह भी पढ़ें: Exit Polls में MP में फिर 'शिव का राज'; BJP नेता बोले-लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए


Topics:

---विज्ञापन---