MP News: इंदौर में एक बारात में दूल्हे के भाई ने दूल्हे के दोस्त को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की वजह सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। क्योंकि विवाद छोटी सी बात को लेकर हुआ था। जिस पर दूल्हे के भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने दूल्हे के दोस्त को चाकू मार दिया।
बारात में नाचने पर हुआ विवाद
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित मुराद गांव में बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद के दौरान दूल्हे के भाई ने दूल्हे के ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि जिस समय बारात निकल रही थी, उस समय दूल्हे के परिजन दूल्हे के मामा का डांस देखने के लिए उत्साहित थे, सभी मामाजी से डांस करने के लिए कह रहे थे।
बारात में दूल्हे के दोस्तों में भी काफी उत्साह था, दूल्हे के दोस्तों को कई बार दूल्हे के परिजनों ने समझाया कि वह डांस करने का मौका दे, लेकिन बावजूद इसके डांस करने में वह पीछे नहीं हट रहे थे। जिसके बाद दूल्हे के भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने दूल्हे के दोस्त को चाकू मार दिया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मामा के डांस में डाला खलल
मामा के डांस में खलल डालने के बाद दूल्हे के भाई ने पहले तो सनी अहिरवार की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद दूल्हे के दोस्तों का विवाद बढ़ता गया। इसी बीच दूल्हे के भाई पप्पू ने चाकू निकालकर सनी अहिरवार को मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई।
घटना के बाद तेजाजी नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पप्पू को अभिरक्षा में ले लिया है, घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन डांस करने को लेकर हुई हत्या का विवाद हैरान करने वाला है।