MP News: खरगोन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के साथ रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसभा को संबोधित किया। जिसमें नड्डा ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। खास बात यह है कि इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया।
नड्डा ने शिवराज सरकार की तारीफ
जेपी नड्डा ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार की सभी योजनाएं बंद कर दी थी। लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा नहीं मिल रहा था। भावांतर का रेट नहीं मिल रहा था। लेकिन शिवराज सरकार आपको डबल इंजन की सरकार का फायदा देती है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की। जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘आज मैं खरगोन खाली हाथ नहीं आया हूं। यहां के लोगों की मांग थी कि खरगोन में मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए। इसलिए आज में साथ मैं मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करती है। लेकिन कांग्रेस के सयम प्रदेश में अंधेरा था। पहले खरगोन से इंदौर जाने में कितना वक्त लगता था। लेकिन आज इंदौर से खरगोन की दूरी घट गई हैं।
पूर्व मंत्री की बहन बीजेपी में शामिल
इस दौरान बीजेपी ने खरगोन जिले में कांग्रेस को एक बड़ा झटका भी दिया। खरगोन जिले की महेश्वर सीट से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रही विजयलक्ष्मी साधौं की बहन प्रमिला साधौ बीजेपी में शामिल हो गई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा खरगोन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भी बीजेपी में शामिल हो गए। करीब आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा।
जेपी नड्डा ने प्रमिला साधौ को बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि ‘देश की दूसरी पार्टियों में परिवारवाद चलता है। लालू, केसीआर और शिवसेना में परिवारवाद, लेकिन मोदी आते हैं तो देश की सेवा करने के लिए आते हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि परिवार की पार्टी है। कांग्रेस कॉन्ट्रैक्ट की पार्टी हो गई है। जबकि मोदी जी के नेतृत्व में दिन-रात बीजेपी जनता की सेवा में जुटी हुई है।