CM Shivraj Target Congress, शहडोल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां काफी तेज है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे। यहां सीएम शिवराज ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं बना हूं कि केवल सत्ता का आनंद लूं, मैं मुख्यमंत्री जनता की बेहतर सेवा करने के लिए बना हूं।
लाडली योजना का लाभ
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं सत्ता के सिंहासन पर बैठकर आनंद उठाने वाला सीएम नहीं हूं, मैं जनता की सेवा करने वाला सीएम हूं। उन्होंने लाडली योजना पर कांग्रेस के तंज का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों को पैसे दे रहे तो कांग्रेसियों को क्या दिक्कत हो रही है। क्योंकि ये लोग खुद तो किसी को कुछ देते नहीं है। प्रदेश में हर बहन को लाडली योजना का लाभ मिल रहा है। उनके खाते में 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं। जल्द ही हम इस राशि को 1250 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 करेंगे। तब जाकर हमारी बहनों की जिंदगी से तकलीफ दूर होगी।
यह भी पढ़ें: मार के लटका दिया हमारा बेटा…आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया, सुबह सड़क किनारे पेड़ से टंगी मिली लाश
मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है: सीएम
कंकाली मैया की पूजा करने को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं हमेशा कंकाली मैया की पूजा करने आता हूं। मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है जनता की सेवा मेरे लिए मां की पूजा जैसे है। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूं मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस भगवान का पुजारी शिवराज सिंह चौहान हूं।