---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले-प्रतीक कोलगढ़ी का होगा जीर्णोद्धार, इस जिले में बनेगा पहला कोल भवन

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाऊस पर आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने कहा कि कोल समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्रतीक त्योंथर की कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए तीन करोड़ 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। भगवान बिरसा मुंडा […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: May 24, 2023 17:22
cm shivraj announcement coal building
cm shivraj announcement coal building

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाऊस पर आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने कहा कि कोल समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्रतीक त्योंथर की कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए तीन करोड़ 12 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस 9 जून से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा।

रीवा में बनेगा कोल भवन

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में पहला कोल भवन बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कोल भवन बनाए जाएंगे, इसकी शुरुआत रीवा से होगी। कोल समाज की प्रगति और उत्थान के लिए सरकार और समाज मिल कर काम करेंगे। शिक्षा, रोजगार, स्व-रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष गतिविधियां चलाई जाएंगी।

---विज्ञापन---

कोल समाज अद्भुत है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कोल समाज की महिमा अद्भुत है। यह वह समाज है जिसने भगवान को भी घर दिया। भगवान श्रीराम के वनवास के समय कोल समाज ने ही उन्हें फल-फूल और आश्रय देने का काम किया। साथ ही समाज बंधुओं ने ही भगवान श्रीराम के लिए पर्ण कुटी का निर्माण किया। कोल समाज राम-भक्त और देश-भक्त समाज है।

जबकि अंग्रेजों को खदेड़ने में भी कोल समाज आगे रहा है। वर्ष 1831 में बुधु भगत और मदारा महतो के नेतृत्व में हुआ कोल विद्रोह कई जनजातियों के लिए अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रेरणा स्रोत बना। कोल समाज का अपना इतिहास है, इसके संरक्षण के लिए निरंतर कार्य जारी रहेगा। भले और भोले कोल समाज का सम्मान और प्रतिष्ठा पुनर्स्थापित होगी।

---विज्ञापन---

जिंदगी बदलने का होगा ठोस प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई, सभी के स्वास्थ्य, युवाओं के रोजगार और स्व-रोजगार पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने समाजजन को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपनी जिंदगी बदलने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे, हम गरीब रहने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। बच्चों की शिक्षा, रोजगार और स्व-रोजगार के लिए लक्षित प्रयासों से ही आने वाली पीढ़ी समय के साथ चल सकेगी। इसके लिए समाज को सजग होना होगा।

सीएम ने कोल विकास प्राधिकरण को मेधावी बच्चों की पढ़ाई, सरकारी नौकरी तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में भर्ती के लिए कोचिंग की व्यवस्था की दिशा में पहल करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्व-रोजगार केलिए आवश्यक प्रशिक्षण और लोन की व्यवस्था कर उन्हें रोजगार मांगने वाला नहीं रोजगार देने वाला बनाना है।

कोल समाज ने किया सीएम का अभिवादन

इस दौरान सीएम ने कोल जनजाति के भाई-बहनों का मुख्यमंत्री ने पुष्प-वर्षा कर समाज के वरिष्ठ सदस्यों तथा जनजातीय कलाकारों का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कोल समाज ने भी स्वनिर्मित मुख्यमंत्री का चित्र भेंट किया, जबकि सीएम को पारंपरिक साफा पहना कर और तीर-कमान भेंट कर कोल समाज की ओर से अभिवादन किया।

First published on: May 24, 2023 05:22 PM

संबंधित खबरें