CM Mohan Yadav Will Go To Pune: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार के मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई जरूरी कदम भी उठाएं जा रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए 22 जनवरी को पुणे जाएंगे। यहां सीएम मोहन यादव इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन करेंगे, जिसमें वह शहर के निवेशकों और उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। उनके इस इंटरेक्टिव सेशन का नाम ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ है।
मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर पुणे में 22 जनवरी को इंटरेक्टिव सत्र
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से करेंगे सीधा संवाद@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh @DPIITGoI @GoI_MeitY @Industryminist1@MPSeDC_DST @tourismdeptmp @MPTourism@minmpmsme @investindia @FollowCII… pic.twitter.com/5EPSOuMewq
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 21, 2025
---विज्ञापन---
पुणे जाएंगे CM मोहन यादव
पुणे में होने वाला ये सेशन न सिर्फ मध्य प्रदेश के निवेश अवसरों को प्रेजेंट करेगा, बल्कि राज्य को उद्योगों के लिए एक अनुकूल स्थान के रूप में स्थापित करेगा। अब तक सीएम मोहन यादव ने मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर और कोयंबटूर में इस इंटरेक्टिव सेशन को किया है, जहां उन्हें सफलता भी मिली है। अब सीएम मोहन यादव पुणे इस सेशन का आयोजन करने जा रहे हैं। ये सेशन मध्य प्रदेश और निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका है। इस इंटरेक्टिव सेशन में सीएम मोहन यादव निवेशकों के सामने अपने लॉन्ग विजन पॉलिसी और प्रदेश के निवेश अनुकूल माहौल को प्रेंजेट करेंगे। जिससे मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को एक नया अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: गजब! कुत्ते की मौत पर मालिक ने कराया मुंडन; 13वीं में 1000 लोगों को कराया भोजन
सेक्टर के विकास पर होगी चर्चा
योजना के अनुसार सीएम मोहन यादव पुणे के इंटरेक्टिव सेशन में बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों से मध्य प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर विकास पर बात करेंगे। इसमें इंडस्ट्री, टूरिज्म, IT/ITES और ESDM जैसे सेक्टर के विकास का मुद्दा शामिल है। पुणे के इंटरेक्टिव सेशन में राज्य के अलग-अलग विभाग के सचिवों द्वारा प्रजेन्टेशन भी दी जाएंगी। जिसमें पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे शामिल रहेंगे।