Chhatarpur Deputy Collector Adamant on Resigning: मध्य प्रदेश की एक डिप्टी कलेक्टर इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। कारण भी ऐसा है कि कोई भी हैरान हो जाए। ये डिप्टी कलेक्टर अपना इस्तीफा देने पर अड़ी हुई हैं, लेकिन शासन इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही है। अब ये अपनी बात मनवाने के लिए पैदल न्याय यात्रा निकाल रही हैं।
आमला से भोपाल की यात्रा पर हैं एसडीएम
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) निशा बांगरे अपना इस्तीफा स्वीकार कराने की मांग को लेकर आमला से भोपाल तक की पैदल न्याय यात्रा निकाल रही हैं। ये यात्रा नर्मदापुरम से आज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश की। इस दौरान सलकनपुर में मां बीजासेन के दर्शन के बाद यात्रा बुधनी पहुंची, जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः महाकाल मंदिर में बन रही भक्तों के लिए विशेष 250 मीटर लंबी टनल, एक दिन में 8 लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
भांजी के साथ अन्याय कर रहे मामा
बताया गया है कि एसडीएम निशा बांगरे एक हाथ में बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो और दूसरे हाथ में संविधान लेकर निकली हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए निशा बांगरे ने बताया यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। हम सीएम के गांव जैत होते हुए भोपाल जाएंगे। वहां लोगों को बताएंगे कि किस तरह शिवराज मामा अपनी भांजी के साथ अन्याय कर रहे हैं।
चुनाव लड़ने की है चर्चा
अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हम सड़क पर उतर चुके हैं। उनका कहना है कि वे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल की आमला सीट से चुनाव लड़ेंगी। अपने पद से इस्तीफा देने वाली मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर इस काम को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं।
कहा से शुरू हुआ ये विवाद
दरअसल, बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने विभाग से छुट्टी मांगी थी, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने विभाग और सरकार को अपना इस्तीफा दे दिया। हालांकि प्रशासन ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।