---विज्ञापन---

चोरी की स्कूटी से हो रही थी गांजे की तस्करी, नागपुर के जिलाबदर अपराधी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो आरोपियों को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी माखननगर थानांतर्गत आने वाले नसीराबाद गांव के पास गांजे को बेचने की फिराक में थे। जब्त हुए गांजे की अनुमानित कुल कीमत 18 हजार रुपए बताई […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 2, 2022 20:46
Share :
narmadapuram

नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो आरोपियों को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी माखननगर थानांतर्गत आने वाले नसीराबाद गांव के पास गांजे को बेचने की फिराक में थे। जब्त हुए गांजे की अनुमानित कुल कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है।

नागपुर से है कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से स्कूटी बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि नागपुर का शातिर अपराधी वासु ब्राह्मनकर नागपुर से गाड़ी को चुरा कर लाया था। एक अन्य आरोपी बछवाड़ा निवासी मोटा मीना के साथ मिलकर 2 किलो गांजा बेचने की फिराक में था जिसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से और भी चोरी की गाड़ियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वासु नागपुर का शातिर अपराधी है। आरोपी वासु के खिलाफ नागपुर के अलग-अलग थानों में करीब 17 अपराध दर्ज हैं जिस पर जिला बदर की कार्यवाही हुई है।

First published on: Nov 02, 2022 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें