---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Bhopal News: महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, शादी के 5 साल बाद मिली खुशखबरी

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। ज्योति नाम की महिला ने 9 अप्रैल 2025 को चारों बच्चों को जन्म दिया। बच्चों की डिलीवरी प्री-टर्म थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भी रखा गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 9, 2025 18:21
भोपाल में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में काटजू अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया। बता दें, काटजू अस्पताल में ज्योति नाम की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। काटजू अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने बताया कि ज्योति की डिलीवरी 9 अप्रैल 2025 को हुई। इन बच्चों का वजन भी काफी कम था। इसके लिए इन्हें अच्छी देखभाल देने के लिए अस्पताल में ही रखा गया।

---विज्ञापन---

60 दिन अस्पताल में ही रखकर की देखभाल

ज्योति को शादी के 5 साल बाद गर्भ ठहरा था। यह डिलीवरी प्री-टर्म थी और चारों बच्चों का वजन बहुत कम था। वहीं, चार में से एक बच्चा 1 किलो से भी कम का था और 3 बच्चों का वजन लगभग 1 किलो के आसपास ही था।

बच्चों को लेकर क्या बोले डॉक्टर

डॉक्टरों के अनुसार, चारों बच्चे टाइम से पहले हुए थे और ऐसे में इन जिंदगियों को बचाना किसी के लिए भी आसान नहीं था। एक तरह से यह चुनौतीपूर्ण काम था। इन मुश्किल परिस्थितियों के बाद भी डॉक्टरों की टीम ने अच्छा काम किया। काटजू अस्पताल में सभी बच्चों को तुरंत सी-पैप (CPAP) पर रखा गया और उन्हें सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गई। इन चारों बच्चों को अस्पताल में रखकर अच्छी देखभाल की गई। डॉक्टर के साथ-साथ स्टाफ ने दिन-रात बच्चों की देखभाल की। इससे पहले भी भोपाल में एक महिला ने पिछले साल एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन इस बार की घटना इससे भी ज्यादा खास मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- सामने आई राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हमला किए जाने की पुष्टि

First published on: Jun 09, 2025 06:09 PM

संबंधित खबरें