मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में अचानक से 120 स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। साथ ही कुछ छात्राएं बेसुध अवस्था में मिलीं। मैनिट के स्टाफ ने आनन-फानन में छात्र-छात्राओं को अस्पताल में एडमिट कराया। आइए जानते हैं कि क्या रही वजह?
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) में शनिवार की रात को अचानक से स्टूडेंट उल्टी-दस्त करने लगे और पेट में दर्द की शिकायत हुई। आरोप है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से 120 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया और सभी स्टूडेंट्स को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया।
यह भी पढे़ं : मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, देखें Video
बासी खाना खाने से बिगड़ी तबीयत
मैनिट प्रबंधन को कई छात्र छात्राएं बेसुध अवस्था में मिले। इसे लेकर स्टूडेंट्स ने कहा कि बासी खाना खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि मैनिट में खराब क्वालिटी का भोजन परोसा जा रहा है।
फूड प्वाइजनिंग से होने लगी उल्टी, पेट में दर्द की शिकायत
बताया जा रहा है कि सभी स्टूडेंट्स ने शनिवार की सुबह को आलू के पराठे खाए थे और दोपहर में आलू की बनी सब्जी खाई थी। शाम होते-होते ही फूड प्वाइजनिंग के कारण 120 छात्र-छात्राओं की तबीयत खराब हो गई।
यह भी पढे़ं : MP के शिवपुरी में बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, 700-700 मेगावाट क्षमता की 4 यूनिट की जाएगी स्थापित