---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

बूढ़े पति की जवान पत्नी ने दी 10 लाख की सुपारी; बोली, ‘उसे वापस जिंदा होने का मिला था आशीर्वाद’

Mp News: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक 32 वर्षीय महिला ने अपने 65 वर्षीय पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। इसके बाद वह पति के शव के पास करीब 4 घंटे तक बैठकर पति के जिंदा होने का इंतजार करती रही। पुलिस ने इस हत्याकांड में पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 11, 2025 17:42
bhopal murder

Mp News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 32 वर्षीय महिला बिट्टी जार्ज ने अपने 65 वर्षीय पति जार्ज कुरियन की 10 लाख रुपये सुपारी देकर हत्या करा दी। मृतक जार्ज कुरियन बीएचईएल के रिटायर्ड जनरल मैनेजर थे।

पुलिस की जांच में पता चला कि उनकी पत्नी ने हत्या के लिए अपनी सहेली और उसके प्रेमी को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। हालांकि पुलिस ने इस साजिश में शामिल तीनों आरोपियों बिट्टी, उसकी सहेली रेखा सूर्यवंशीऔर रेखा के प्रेमी संजय पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद बिट्टी चार घंटे तक अपने पति के शव के पास बैठी रही, क्योंकि जार्ज का दावा था कि उसे किसी बाबा का आशीर्वाद है, जिसके कारण वह मरने के चार घंटे बाद जिंदा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

तीन महीने पहले रची गई थी साजिश

पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक साजिश करीब तीन महीने पहले रची गई थी। जार्ज कुरियन अपनी दूसरी पत्नी बिट्टी के साथ भोपाल के पटेल नगर में रहते थे। जार्ज ने 14 साल पहले, 51 वर्ष की उम्र में 18 वर्षीय बिट्टी से दूसरी शादी की थी, जबकि उनकी पहली पत्नी केरल में रहती थी। पूछताछ में बिट्टी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जार्ज का व्यवहार उसके प्रति हिंसक हो गया था। वह अक्सर उससे मारपीट करता था, जिसके कारण वह उससे तंग आ चुकी थी।

इस साजिश में बिट्टी की सहेली रेखा सूर्यवंशी भी शामिल थी, जो जार्ज के मकान में अपने बेटे के साथ किराये पर रहती थी। इसके साथ ही इस हत्याकांड में रेखा का प्रेमी संजय पाठक भी शामिल है। संजय सीहोर में आरटीओ एजेंट है। रेखा ने बताया कि जार्ज उसको भी संजय से बात करने से मना करता था, जिसके चलते दोनों महिलाएं उससे परेशान थीं। तीन महीने पहले, बिट्टी और रेखा ने मिलकर जार्ज की हत्या की योजना बनाई और संजय को 10 लाख रुपये की सुपारी दी, जिसमें से ढाई लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे।

---विज्ञापन---

पहले गला दबाकर की हत्या फिर टाइल्स से फोड़ा सिर

18 अप्रैल 2025 को यह साजिश अंजाम तक पहुंची। बिट्टी ने जार्ज की आंखों में ड्रॉप डालकर उन्हें बेडरूम में सुला दिया। इसके बाद उसने संजय को घर बुलाया। संजय ने जार्ज का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और फिर उनके टाइल्स पर पटककर सिर फोड़ दिया ताकि हत्या को हादसा दिखाया जा सके।

हत्या के बाद, तीनों ने कमरे में फैले खून को चादर और तकिए से साफ किया। बिट्टी ने शव को चार घंटे तक घर में रखा, क्योंकि जार्ज का दावा था कि वह मरने के चार घंटे बाद जिंदा हो जाएगा। जब ऐसा नहीं हुआ, तो वे शव को अस्पताल ले गए और पुलिस को बताया कि जार्ज की मौत बाथरूम में गिरने की वजह से हुई है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

पुलिस ने शुरुआत में तो बिट्टी के बयान को ही सच मान लिया था, लेकिन 21 दिन बाद जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो हत्या का खुलासा हुआ। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि जार्ज की मौत सिर पर चोट से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच की और इसके आधार पर बिट्टी, रेखा और संजय को हिरासत में ल लिया।

दो दिन तक पूछताछ के बाद भी तीनों ने जुर्म कबूल नहीं किया, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बैंक लेनदेन, और अन्य तकनीकी साक्ष्य पेश किए, तो वे टूट गए और हत्या की बात स्वीकार की। तीनों पर पुलिस ने हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

इससे पहले भी की थी हत्या की कोशिश

जांच में यह भी पता चला कि यह हत्या का पहला प्रयास नहीं था। 18 मार्च को संजय ने सीहोर में जार्ज पर हमला किया था, जब वह रेखा के साथ किसी काम से वहां गए थे। उस हमले में जार्ज बच गए और उन्हें आनंद नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस घटना ने पुलिस को साजिश के तार जोड़ने में मदद की।

रेखा के पति की भी हो चुकी है मौत

रेखा का बेटा सागर कॉलेज में पढ़ता है, और उसके पति की मृत्यु 2017 में हो चुकी है। संजय के साथ रेखा का प्रेम प्रसंग चल रहा था, और वह इस साजिश का मुख्य आरोपी बना। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों में हुए लेनदेन की जांच कर रही है ताकि सुपारी की रकम के स्रोत का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें- जारी है ऑपरेशन सिंदूर…21 में से 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, अब ये 12 बाकी

First published on: May 11, 2025 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें