TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Madhya Pradesh News: भिंड के DM पर जानलेवा हमला, रेत माफिया ने गाड़ी ठोकी, फायरिंग

Bhind Sand Mafia Hits DM Car: मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले में रेत माफिया के ट्रैक्टर ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई।

धर्मेंद्र ओझा Bhind Sand Mafia Hits DM Car: मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले में रेत माफिया का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अब इन रेत माफियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अपने रास्ते में आने वाले प्रशासन को भी आंख दिखा रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार की देर रात का है। यहां रात के करीब 1:00 बजे भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी पर रेत माफिया के लोगों ने हमला किया। पहले तो उन लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारी, इसके बाद मौके पर फायरिंग हुई।

कलेक्टर की गाड़ी को मारी टक्कर

यह मामला भिंड जिले की उमरी सदर बाजार का है। जानकारी के अनुसार, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव बीती रात करीब 1:00 बजे उमरी सदर बाजार में प्राइवेट गाड़ी से पहुंचे। यहां चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी, तो वह भी यहीं उतर गए। चेकिंग के दौरान ही उमरी सदर बाजार में एक रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर आया। जब कलेक्टर ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो रेत माफिया ने कलेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे कलेक्टर की गाड़ी का साइड ग्लास टूट गया। यह भी पढ़ें:3 टमाटर खाकर 30 घंटे तक मलबे में जिंदा रहा परिवार; बुराड़ी हादसे के पीड़ित ने सुनाई आपबीती

मौके पर हुई फायरिंग

इसके बाद कलेक्टर ने रेत माफिया के ट्रैक्टर को रोकने के लिए आसमानी कार्रवाई के तहत फायरिंग की। इसके बाद गार्ड ने इस ट्रैक्टर को रोक लिया। इस दौरान कलेक्टर और रेत माफिया के लोगों के बीच देर रात काफी कहासुनी हुई। हालांकि, भिंड कलेक्टर ने रेत के ट्रैक्टर को उमरी थाने में खड़ा कर दिया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि करीब 1 घंटे तक उमरी बाजार में कलेक्टर खड़े रहे। इस मामले में भिंड कलेक्टर संजीव से बात करने के लिए फोन किया, तो कलेक्टर ने फोन नहीं उठाया। कलेक्टर की जो प्राइवेट गाड़ी में रेत माफिया ने तोड़फोड़ की है, वह गाड़ी छुपा दी गई है।


Topics: