TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सेना प्रमुख ने रामभद्राचार्य से ली राम मंत्र की दीक्षा, दक्षिणा में जगद्गुरु ने मांग लिया POK

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी चित्रकूट स्थित रामभद्राचार्य के आश्रम पहुंचे और उनसे दीक्षा ली। इस दौरान जगद्गुरु ने उनसे दक्षिणा में पीओके मांग लिया। जगद्गुरु ने कहा कि सेना प्रमुख का सम्मान कर उन्हें गौरव की अनुभूति हुई।

Army Chief Upendra Dwivedi and Rambhadracharya
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी इन दिनों चर्चा में है। उसकी वजह सेना के द्वारा चलाया गया ऑपेशन सिंदूर है। पीएम मोदी ने भी तीनों सेना प्रमुखों की जोरदार तारीफ की है। इस बीच सेना प्रमुख मध्यप्रदेश के चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ आश्रम पहुंचे और जगद्गुरु रामभद्राचार्य से राममंत्र की दीक्षा ली। रामभद्राचार्य ने इस दौरान उनसे दक्षिणा में पीओके मांग लिया। जगद्गुरु ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुझसे राम मंत्र की दीक्षा ली। मैंने उनको उसी राम मंत्र की दीक्षा दी, जो मां सीता ने भगवान हनुमान को दी थी। जिसके बाद उन्होंने लंका विजय की थी। मैंने उनसे दक्षिणा में पीओके मांगा है। तुलसी पीठ आवास में जगदगुरु ने कहा कि सेना प्रमुख का सम्मान कर उन्हें गौरव की अनुभूति हुई।

जानें जगद्गुरू ने कौनसा मंत्र दिया?

रामभद्राचार्य ने बताया कि पाकिस्तान अगर आगे कोई आतंकी वारदात को अंजाम देता है तो वह नेस्तनाबूद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि थल सेनाध्यक्ष ने उनसे उसी मंत्र की दीक्षा ली, जो मंत्र सीताजी ने हनुमानजी को लंका विजय के लिए दिया था। बता दें कि सेना प्रमुख का यह दौरा सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा रहा। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। ये भी पढ़ेंः ‘आतंकियों का मकसद भारत में हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना’, ओवैसी ने रियाद में पाकिस्तान को घेरा

सेना प्रमुख ने भेंट किया स्मृति चिन्ह

वहीं सेना प्रमुख ने भी रामभद्राचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भारत की आध्यात्मिक और सामाजिक शक्ति का प्रतीक बताया। बता दें कि सेना प्रमुख के आगमन से पहले शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। ये भी पढ़ेंः‘क्या विदेश में पीएम के खिलाफ बोले भारतीय सांसद…’, शशि थरूर के बचाव में उतरे मंत्री किरेन रिजिजू


Topics: